1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नेपाल से कर्फ्यू हटा, 5 मार्च 2026 से पहले होंगे चुनाव, नवनियुक्त पीएम सुशीला से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात
नेपाल से कर्फ्यू हटा, 5 मार्च 2026 से पहले होंगे चुनाव, नवनियुक्त पीएम सुशीला से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात

नेपाल से कर्फ्यू हटा, 5 मार्च 2026 से पहले होंगे चुनाव, नवनियुक्त पीएम सुशीला से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात

0
Social Share

काठमांडू,13 सितंबर। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद काठमांडू से कर्फ्यू हटा दिया गया है। कर्फ्यू और निषेधाज्ञा को सेना के द्वारा लगाया गया था, जिसे आज सुबह 5 बजे से हटा दिया गया। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन और स्थिति सामान्य होने के बाद सेना ने ये फैसला लिया है। हालांकि सड़कों पर सेना के अभी कुछ दिन और रहने की उम्मीद है।

कब होंगे चुनाव?

खबर ये भी सामने आई है कि नेपाल में 5 मार्च 2026 से पहले चुनाव होंगे। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने PM सुशीला कार्की की सिफारिश के अनुसार, वर्तमान प्रतिनिधि सभा का विघटन किया और नई प्रतिनिधि सभा के निर्वाचन की तिथि निर्धारित की।

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री से मिले भारतीय राजदूत

नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही नेपाल को इस संकट की घड़ी से बाहर निकलने में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथग्रहण करने के तुरंत बाद नेपाल में भारत के राजदूत सुशीला कार्की से मिलने वाले सबसे पहले विदेशी कूटनीतिज्ञ भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव हैं।

उन्होंने कार्की को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई तथा अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। भारत की बधाई स्वीकार करते हुए सुशीला कार्की ने कहा कि नेपाल के इस संकटपूर्ण समय से बाहर निकलने में वह भारत से बहुत बड़ी मदद की अपेक्षा रखती हैं। कार्की ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत हमेशा की तरह नेपाल जनता के हित में अपने सभी सहयोग को जारी रखेगा।

इस पर भारतीय राजदूत ने जवाब देते हुए कहा कि भारत हमेशा ही नेपाल और नेपाली जनता के साथ खड़ा है। राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाल के पुनर्निर्माण से लेकर आम चुनाव तक में भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है। भारतीय राजदूत ने नेपाल के अंतरिम सरकार के साथ मिल कर देश के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code