हांगकांग ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, आयुष को मायूस कर लक्ष्य भी आगे बढ़े
हांगकांग, 12 सितम्बर। पिछले माह विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी ने यहां पांच लाख डॉलर ईनामी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों को तीन गेमों में हराने के साथ पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 24 घंटे पहले बड़ी सीड गिराने वाले आयुष शेट्टी को मायूस कर एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली।
🔥 From the highs of the World Championship to Hong Kong – the World 9s are on a roll! 💥
The Smash Brothers keep the momentum going with a knockout show! 🏸⚡#Badminton #World9s #SmashBrothers pic.twitter.com/O4jd62BkFC— BAI Media (@BAI_Media) September 12, 2025
आठवीं सीड सात्विक व चिराग ने हांगकांग कोलिजियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए शुक्रवार के चौथे मैच में बेहतर तालमेल का नमूना पेश किया और 64 मिनट तक चले मुकाबले में आरिफ जुनैदी व रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया।
शेट्टी ने 66 मिनट तक संघर्ष के बाद लक्ष्य से हार मानी
उधर कोर्ट नंबर तीन पर विश्व नंबर 20 लक्ष्य सेन ने कर्नाटक के 20 वर्षीय उभरते शटलर आयुष को एक घंटे छह मिनट तक खिंची कश्मकश में 21-16, 17-21, 21-13 से हराया, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता व पांचवीं सीड जापान के कोडाई नाराओका को स्तब्ध कर दिया था। गत छह माह में पहली बार किसी शीर्ष बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़े 24 वर्षीय सेन का सामना अब तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से होगा।
💥 A fitting fight on court! 🏸
Lakshya battles past Ayush Shetty 16-21, 21-17, 21-13 to book his spot in the #HongKongOpen2025 semis 🙌
Next up, a clash with World No 4, Chou Tien Chen 🔥#IndianBadmintonFans #LakshyaSen pic.twitter.com/QKo8MGwX1s— BAI Media (@BAI_Media) September 12, 2025
चिराग-सात्विक ने धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग ने धीमी शुरुआत की, लेकिन एक बार जब स्कोर 12-12 हो गया तो उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और लगातार पांच अंक बना कर पहला गेम जीता। मलेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में अपनी लय हासिल करके अच्छी वापसी की। उन्होंने स्कोर 6-6 से बराबर किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन सात्विक और चिराग ने अच्छी वापसी करके स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। मलेशिया की जोड़ी ने हालांकि अगले दो अंक बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
Quarterfinals action sees Arif/Yap 🇲🇾 and Rankireddy/Shetty 🇮🇳 collide. #BWFWorldTour #HongKongOpen2025 pic.twitter.com/4I1g8tLxdg
— BWF (@bwfmedia) September 12, 2025
तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मलेशिया की जोड़ी को एक बार भी बढ़त हासिल नहीं करने दी और मैच अपने नाम किया। गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन व पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग की अब फाइनल का टिकट सुनिश्चित करने के लिए चीन ताइपे के चेन चेंग कुआन व लिन बिंग-वेई से मुलाकात होगी।
