एशिया कप क्रिकेट : टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, 27 गेंदों पर ही जीता मैच, यूएई को 9 विकेट से रौंदा
दुबई, 10 दिसम्बर। भारत ने यहां एशिया कप क्रिकेट 2025 में धमाकेदार शुरुआत की और बुधवार को खेले गए ग्रुप ए के अपने पहले मैच में 93 गेंदों के शेष रहते मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को नौ विकेट से रौंद कर रख दिया।
India get off to a flying start in the Asia Cup 2025 with a thumping all-round show 💥#INDvUAE 📝: https://t.co/oHassWPTaQ pic.twitter.com/xFiy2KhBPh
— ICC (@ICC) September 10, 2025
कुलदीप व शिवम के सामने मेजबान दल 57 पर ढेर
दरअसल, लगभग सवा साल बाद राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (4-7) और मीडियम पेसर शिवम दुबे (3-4) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य यूएई को सिर्फ 13.1 ओवरों में सिर्फ 57 रनों पर बिखेर दिया। जवाब में भारतीयों ने सिर्फ 27 गेंदों पर एक विकेट की क्षति पर 60 रन बना लिए।
2⃣.1⃣ Overs
7⃣ Runs
4⃣ WicketsFor his magical 🪄 bowling display, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/w5Z0Paobz4
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
ओपनरद्वय अभिषेक शर्मा (30 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व शुभमन गिल (नाबाद 20 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने कमजोर लक्ष्य के सामने तेज शुरुआत की और 23 गेंदों पर 48 रन जोड़ दिए। हालांकि चौथे ओवर में जुनैद सिद्दीकी ने अभिषेक को लौटा दिया। लेकिन गिल ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) अगले ही ओवर में दल की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। गिल ने सिमरनजीत सिंह की गेंद पर विजयी चौका जड़ा।
A dominating show with the bat! 💪
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
यूएई के अंतिम 9 बल्लेबाज 31 रनों की वृद्धि पर भहरा गए
इसके पूर्व यूएई के बल्लेबाज कुलदीप, जिन्होंने पिछली बार पिछले वर्ष जून में टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, व शिवम सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों का तनिक भी सामना नहीं कर सके। टीम ने आखिरी नौ विकेट सिर्फ 31 रनों की वृद्धि पर गंवा दिए। मेजबान दल की ओर से सिर्फ ओपनरद्य आलिशान शराफु (22 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन, 22 गेंद, तीन चौके) दहाई में पहुंच सके। दोनों ने पहले विकेट पर 26 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद लाइन लग गई।

टेस्ट प्लेइंग नेशंस में ज्यादा गेंद बाकी रहते दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत ने इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही 81 गेंदों के रहते जीत हासिल की थी। टेस्ट प्लेइंग नेशंस में यह गेंद बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में एंटीगा के मैदान पर इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंदों के भीतर हरा दिया था, तब 101 गेंदें बाकी रह गई थीं। इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2014 में चट्टोग्राम में नीदरलैंड्स को 90 गेंदों के शेष रहते हराया था।
भारत की अब 14 सितम्बर को पाकिस्तान से होगी मुलाकात
चार टीमों के ग्रुप में भारत की अगली टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में ही 14 सितम्बर को होगी जबकि 19 सितम्बर को अब अबु धाबी में ओमान से खेलेगा। उधर ग्रुप बी में गुरुवार को बांग्लादेश व हांगकांग का अबु धाबी में सामना होगा। हांगकांग को 24 घंटे पूर्व अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों की बड़ी शिकस्त खानी पड़ी थी।
