उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा सांसदों की कार्यशाला, सबसे पीछे वाली सीट पर बैठे पीएम मोदी
नई दिल्ली, 7 सितम्बर। उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में रविवार से भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वह सभाागर में एक साधारण सदस्य की तरह सबसे पीछे वाली पंक्ति में बैठे।

पीएम मोदी ने बाद में ‘कार्यशाला’ में शामिल होने की तस्वीरें एक्स पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में आयोजित ‘सांसद कार्यशाला’ में भाग लिया। पूरे भारत से आए सांसद सहयोगियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया।”
Attended the ‘Sansad Karyashala’ in Delhi. MP colleagues from all over India and other senior leaders exchanged valuable perspectives on diverse issues. pic.twitter.com/f89qA10uYP
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, हमारी पार्टी में ‘सांसद कार्यशाला’ जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे एक-दूसरे से सीखने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के लिए बेहतरीन मंच हैं कि हम लोगों की और बेहतर सेवा कैसे कर सकते हैं।”
In our Party, platforms like ‘Sansad Karyashala’ are important because they are great forums to learn from each other and deliberate on how we can serve people even better. pic.twitter.com/m5zo4BEcUS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2025
इससे पहले, यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक्स पर पीएम मोदी की तस्वीर साझा की, जिसमें वह हॉल में सबसे पीछे वाली सीट पर भाजपा सांसदों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद ने पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा सांसदों की वर्कशॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आखिरी पंक्ति में बैठे। भाजपा संगठन की ये शक्ति है। हर कार्यकर्ता यहां समान है।’
जीएसटी की दरों में कटौती के लिए पीएम मोदी का स्वागत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सांसदों के वर्कशॉप में केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही जीएसटी की दरों में कटौती के लिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि हालिया जीएसटी सुधारों को भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में बड़ा सुधार बताया जा रहा है। गत तीन सितम्बर को संपन्न जीएसटी परिषद की बैठक में दो टैक्स स्लैब को खत्म करने को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद सिर्फ दो जीएसटी स्लैब – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत प्रचलन में रहेंगे जबकि 40 प्रतिशत के नए टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई है। नए टैक्स स्लैब 22 सितम्बर से लागू होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सांसदों की कार्यशाला चार सत्र में होनी है और इसमें उप राष्ट्रपति चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग के लिए सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी। नौ सितम्बर को उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है।

सीपी राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला
उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला होगा। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से हैं। राधाकृष्णन (67) प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सदस्य रहे। बाद में वह तमिलनाडु में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रहे। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।
