महिला एशिया कप हॉकी : भारत ने जापान को 2-2 की बराबरी पर रोका, सुपर 4 की होड़ में सबसे आगे
हांगझू (चीन), 6 सितम्बर। पहले दिन कमजोर प्रतिद्वंदवी टीमों पर गोलों की बौछार करने वाले भारत व जापान को यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी मैच में शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अंततः भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जापान को 2-2 की बराबरी पर रोकने में सफलता पाई और खुद को सुपर 4 की रेस में सबसे आगे कर दिया। इसके पूर्व खेले गए दिन के पहले मैच में थाईलैंड ने सिंगापुर को 2-1 से परास्त कर पहली जीत हासिल की।
Full Time | Women’s Asia Cup 2025
🇮🇳 India 2 – 2 Japan 🇯🇵
A fiercely contested battle in Hangzhou ends all square as both sides share the points. 🔥🏑#WomensAsiaCup2025 #HockeyAsia #India #Japan pic.twitter.com/wbTjUncCCq— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 6, 2025
गोल अंतर के सहारे भारत पहले स्थान पर
भारत ने पहले दिन थाईलैंड को जहां 11-0 से रौंदा था वहीं जापान ने सिंगापुर पर 9-0 जीत हासिल की थी। इस बराबरी के बाद जापान व भारत के बराबर चार-चार अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के चलते भारत पहले स्थान पर है। वहीं थाईलैंड तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
मध्यांतर तक 1-1 बराबर था मुकाबला
गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो जापान के एक के मुकाबले भारत ने सात पेनाल्टी कॉर्नर जुटाए, लेकिन उनमें सिर्फ एक का फायदा उठाया जा सका। जापान ने 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा के जमीनी गोल से अग्रता ले ली थी। लेकिन रुतुजा दादासो पिसल ने मध्यांतर से ठीक पहले भारत को बराबरी दिला दी।
An encounter packed with entertainment! 🎯
Both teams pushed hard, but India’s fighting spirit ensured the game ended 2–2. 💪#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/bKQjqi1PeL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
अंतिम मिनट में नवनीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर बराबरी दिलाई
मध्यांतर बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तनातनी के बीच जापानी एमी निशिकोरी और भारत की थौदाम सुमन देवी व शर्मिला देवी को हरे कार्ड देखने पड़े। अंतिम क्षणों में बढ़त लेने की होड़ दिखी तो चिको फुजीबयाशाी ने 58वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक से जापान को फिर आगे किया। लेकिन अंतिम मिनट में नवनीत कौर ने शॉर्ट कॉर्नर गोल से भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया और एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अब भारत की सिंगापुर व जापान की थाईलैंड से मुलाकात होनी है। पूल की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी। दूसरी तरफ पूल ए में मेजबान चीन, कोरिया, चीन ताइपे व मलेशिया हैं। प्रतियोगिता का फाइनल 14 सितम्बर को होगा।
