1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. महिला एशिया कप हॉकी : भारत की धांसू शुरुआत, थाईलैंड को 11-0 से रौंदा
महिला एशिया कप हॉकी : भारत की धांसू शुरुआत, थाईलैंड को 11-0 से रौंदा

महिला एशिया कप हॉकी : भारत की धांसू शुरुआत, थाईलैंड को 11-0 से रौंदा

0
Social Share

हांगझू (चीन), 5 सितम्बर। भारत ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी में अपने अभियान की धांसू शुरुआत की और उदिता दुहान व ब्यूटी डुंग डुंग के दो-दो गोलों की मदद से थाईलैंड को 11-0 से रौंद कर रख दिया।

विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारत इस टूर्नामेंट में अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और शीर्ष ड्रैग फ्लिकर दीपिका के बिना उतरा है। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। इसके बावजूद भारतीयों के वेग में कोई कमी नहीं दिखी और उन्होंने 30वें स्थान पर काबिज थाई टीम के खिलाफ हाफ टाइम तक 5-0 की बढ़त बना ली थी।

उदिता व डुंग डुंग ने ठोके 2-2 गोल

उदिता ने 30वें व 52वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर जबकि डुंग डुंग ने 45वें व 54वें मिनट में गोल किए। इन दोनों के अलावा मुमताज खान (सातवां मिनट), संगीता कुमारी (10वां मिनट), नवनीत कौर (16वां मिनट), लालरेम्सियामी (18वां मिनट), थौदाम सुमन देवी (49वां मिनट), शर्मिला देवी (57वां मिनट) और रुताजा दादासो पिसल (60वां मिनट) ने गोल दागे।

पहले दिन जापान, कोरिया व मेजबान चीन की भी बड़ी जीत

पहले दिन के अन्य मैचों में जापान ने इसी पूल में सिंगापुर को 9-0 से धोया तो पूल ए में कोरिया ने चीन ताइपे को 9-0 और मेजबान चीन ने मलेशिया को 8-0 के बड़े अंतरों से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। दोनों पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितम्बर को प्रस्तावित फाइनल में आमने-सामने होंगी। एशिया कप विजेता टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में अगले वर्ष प्रस्तावित महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।

आज के मैच : पूल बी – थाईलैंड बनाम सिंगापुर, भारत बनाम जापान।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code