1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. एशिया कप हॉकी : भारत ने गत उपजेता मलेशिया का अजेय क्रम तोड़ा, सुपर 4 के दूसरे मैच में 4-1 से दर्ज की जीत
एशिया कप हॉकी : भारत ने गत उपजेता मलेशिया का अजेय क्रम तोड़ा, सुपर 4 के दूसरे मैच में 4-1 से दर्ज की जीत

एशिया कप हॉकी : भारत ने गत उपजेता मलेशिया का अजेय क्रम तोड़ा, सुपर 4 के दूसरे मैच में 4-1 से दर्ज की जीत

0
Social Share

राजगीर (बिहार), 4 सितम्बर। मेजबान भारत ने गुरुवार को यहां पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सुपर 4 चरण के अपने दूसरे मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और गत उपजेता मलेशिया को 4-1 से हराने के साथ फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल कर लीं। इसके साथ ही टूर्नामेंट की प्रारंभिक लीग के तीन मैचों सहित मलेशिया की लगातार चार जीत का सिलसिला भी टूट गया।

टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय भारतीय टीम ने राजगीर हॉकी स्टेडियम में धीमी शुरुआत की और शफीक हसन ने दूसरे ही मिनट में मलेशिया को बढ़त भी दिला दी। लेकिन मेजबानों ने इसके बाद शानदार वापसी की और मनप्रीत सिंह (17वां मिनट), सुखजीत सिंह (19वां मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वां मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वां मिनट) ने गोल कर भारत की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

चीन ने 3-0 की जीत से कोरिया को अंतिम स्थान पर धकेला

भारत ने बुधवार को अपने पहले सुपर 4 मैच में गत चैम्पियन कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। वहीं चीन ने दिन के पहले सुपर 4 मैच में 3-0 की जीत से पांच बार के विजेता कोरिया की उम्मीदें धूमिल कर दीं,जो दो मैचों में सिर्फ एक अंक बटोरकर अंतिम स्थान पर है। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमों के बीच सात सितम्बर को फाइनल खेला जाना है।

फाइनल में प्रवेश के लिए भारत को चीन से सिर्फ ड्रॉ की दरकार

सुपर 4 के दो-दो मैचों के बाद भारत चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। वह चीन और मलेशिया से आगे है, जिनके तीन-तीन अंक हैं जबकि कोरिया सिर्फ एक अंक बटोर सका है। सुपर 4 के पहले मैच में मलेशिया ने चीन को 2-0 से हराया था। शुक्रवार को विश्राम के बाद भारत शनिवार को अपने अंतिम सुपर 4 मैच में चीन से भिड़ेगा जबकि मलेशिया का सामना कोरिया से होगा। रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को चीन के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की आवश्यकता है।

मलेशियाई टीम दो प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी

मुकाबले की बात करें तो मलेशियाई टीम आज अपने दो मुख्य खिलाड़ियों के बिना उतरी। पिछले मैच में चीनी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हुई झड़प के बाद अनुशासनहीनता के कारण फितरी सारी को मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। अबू कमाल अजराई भी भारत के खिलाफ नहीं खेले।

भारत को दूसरे ही मिनट में झटका लगा, जब मलेशिया ने हसन के गोल से बढ़त बना ली। मलेशियाई खिलाड़ी हसन ने संजय और जुगराज सिंह को चकमा देकर अपनी रिवर्स स्टिक से गेंद को गोल में पहुंचा दिया। पहले क्वार्टर में भारतीय रक्षा पंक्ति थोड़ी कमजोर दिखी, लेकिन उसने कोई और गोल नहीं खाया। शुरुआती हमले को छोड़कर भारत ने पहले क्वार्टर में गेंद पर कब्जा और मौकों के मामले में दबदबा बनाए रखा।

भारत ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में लगातार पांच पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से आखिरी को मनप्रीत ने गोल में बदला। मनप्रीत ने अपना 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक को हाफिजुद्दीन ओथमान द्वारा बचाए जाने के बाद रिबाउंड से गोल किया।

भारत ने मध्यांतर के वक्त 3-1 की बढ़त ले रखी थी

भारतीय खिलाड़ियों ने फिर जोरदार हमले किए और दो मिनट बाद उनके प्रयास रंग लाए। शिलानंद से मिले पास पर सुखजीत ने नजदीक से गोल दागा। इस बढ़त के बाद भारतीय खिलाड़ी अलग नजर आए और उन्होंने मलेशियाई गोल पर लगातार हमले करते रहे। भारत ने जल्द ही शिलानंद के जरिए स्कोर 3-1 कर दिया। हार्दिक सिंह ने दिलप्रीत सिंह को पास दिया और शिलानंद ने मलेशियाई गोलकीपर के पास से इसे डिफ्लेक्ट कर दिया। पहले हाफ के बाद भारत 3-1 से आगे रहा।

मध्यांतर बाद तीसरे ही मिनट में मलेशिया ने अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर ने शानदार बचाव करते हुए सैयद चोलन को गोल करने से रोक दिया। भारत को 38वें मिनट में अपना छठा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और जुगराज की फ्लिक पोस्ट से टकरा गई। इसके बाद सुमित ने मनप्रीत को पास किया, जिनके दाईं ओर से आए पास को विवेक ने गोल में पहुंचा दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने सर्कल में कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल पाए।

पांचवें-छठे स्थान के लिए जापान की बांग्लादेश से मुलाकात होगी

इसके पूर्व दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने अशरफुल इस्लाम और रोमन सरकार के दो-दो गोलों की बदौलत कजाखस्तान को 5-1 से हराकर पांचवें-छठे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में प्रवेश किया। बुधवार को पांचवें से आठवें स्थान के पहले वर्गीकरण मैच में जापान ने चीन ताइपे को 2-0 से हराया था। अब पांचवें व छठे स्थान के प्लेऑफ मैच में जापान व बांग्लादेश की टक्कर होगी जबकि सातवें-आठवें स्थान के प्लेऑफ मैच में कजाखस्तान व चीन ताइपे का सामना होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code