1. Home
  2. हिन्दी
  3. रक्षा
  4. भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी, पाकिस्तान में मची खलबली
भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी, पाकिस्तान में मची खलबली

भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी, पाकिस्तान में मची खलबली

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 सितंबर। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भी भारतीय वायुसेना अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। लगातार युद्धाभ्यास के जरिए वायुसेना अपनी ताकत को और मजबूत कर रही है। ताजा खबरों के अनुसार, भारतीय वायुसेना अब कराची के हवाई क्षेत्र के निकट एक बड़े युद्धाभ्यास की योजना बना रही है। इस अभ्यास में कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। इस युद्धाभ्यास के लिए NOTAM (Notice to Airmen) भी जारी कर दिया गया है।

  • युद्धाभ्यास का स्थान और समय

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में यह युद्धाभ्यास करेगी। यह अभ्यास 2 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक चलेगा। यह युद्धाभ्यास कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने होगा। वायुसेना के अनुसार, यह एक नियमित अभ्यास है, जिसके लिए NOTAM जारी किया गया है।

  • NOTAM क्या है?

NOTAM यानी की “Notice to Airmen” एक विशेष सूचना होती है, जो पायलटों, हवाई यातायात नियंत्रकों और विमानन से जुड़ी अन्य लोगों को जरूरी जानकारी देती है। इसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखना है।

  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी उपलब्धि

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हाल ही में बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को पूरी तरह से नष्ट किया था। खास बात तो यह है कि एक विमान को 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया, जो सतह से हवा में मार करने का विश्व में सबसे लंबी दूरी का रिकॉर्ड है।

  • केवल 50 मिसाइलों से पाकिस्तान को झुकाया

ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर केवल 50 से भी कम मिसाइलें दागी थीं। इतने सीमित हमलों के बाद ही पाकिस्तान को भारत के साथ युद्धविराम की बातचीत शुरू करनी पड़ी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code