1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, अमित शाह को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, अमित शाह को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, अमित शाह को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

0
Social Share

कोलकाता, 29 अगस्त। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नदिया जिले की इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वालीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित कोतवाली थाने में यह शिकायत दर्ज कराने के साथ उनके खिलफ कड़ी काररवाई की मांग की है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस या महुआ मोइत्रा ने अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

महुआ बोलीं – अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए

गौरतलब है कि नदिया जिले में शुक्रवार को एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया था, इसका जवाब देते हुए तृणमूल सांसद ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने पत्रकारों का जवाब देते हुए यहां तक कह दिया कि पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए।

15 अगस्त को पीएम का भाषण सुन खीसें निपोर रहे थे गृह मंत्री

महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है। वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है। जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृह मंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे।’

यदि भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते तो इसका जिम्मेदार कौन?’

तृणमूल सांसद ने कहा, ‘यदि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। यदि दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। यदि गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं, बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है। हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है।’

महुआ की भाषा और आतंकी मानसिकता एक बंगाल भाजपा

फिहला महुआ मोइत्रा के इस विवादित बोल से भाजपा उबल पड़ी है। नादिया जिले में शिकायत दर्ज कराई गई तो पश्चिम बंगाल भाजपा ने उनकी कड़ी निंदा की है। भाजपा की राज्य इकाई के एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘महुआ की भाषा और आतंकी मानसिकता एक हैं।’

पार्टी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘महुआ का बयान टीएमसी की हताशा और हिंसक संस्कृति को उजागर करता है, जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।’ वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से कहा, ‘महुआ को देख कर समझ में आता है कि अंग्रेजी जानने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने सही शिक्षा हासिल की है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code