BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु और प्रणय की सीधे गेमों में जीत से शुरुआत, मिश्रित युगल में रोहन-शिवानी जीते
पेरिस, 26 अगस्त। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता व पूर्व चैम्पियन पी वी सिंधु और एचएस प्रणय मंगलवार को यहां BWF विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सीधे गेमों में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं मिश्रित युगल के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में रोहन कपूर व रुथविका शिवानी गड्डे ने शानदार वापसी करते हुए पहले दौर का मुकाबला जीता।
सिंधु ने बल्गारियाई कालोयाना नलबांटोवा को दी शिकस्त
विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर की शटलर सिंधु एडिडास एरेना के कोर्ट नंबर दो पर शुरुआत में थोड़ी असहज नजर आई, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली और आक्रामक खेल का शानदार नजारा पेश करते हुए महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में 69वीं रैंकिंग की बल्गारियाई कालोयाना नलबांटोवा को 39 मिनट में 23-21, 21-6 से हराया।
फिनलैंड के जोकिम ओल्डॉर्ड पर बीस छूटे प्रणय
वहीं विश्व में 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में फिनलैंड के विश्व में 47वें नंबर के खिलाड़ी जोकिम ओल्डॉर्फ को 47 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। सिंधु का अगला मुकाबला थाईलैंड की करुपाथेवन लेटशाना से होगा जबकि प्रणय का सामना दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से हो सकता है।
30 वर्षीय सिंधु को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कुछ गलतियां कीं, जिसके कारण एक समय वह 0-4 से पीछे चल रही थीं। नलबांटोवा ने दबाव बनाए रखते हुए 9-5 की बढ़त बना ली थी और मध्यांतर तक वह 11-7 से आगे थी। लेकिन ब्रेक के बाद सिंधु ने अपनी लय पकड़ी और अपने पसंदीदा क्रॉस-कोर्ट विनर सहित कई स्मैश लगाकर स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया।
सिंधु ने पहले गेम में दो गेम प्वॉइंट बचाए
बल्गारियाई खिलाड़ी की दो गलतियों ने सिंधु को 14-12 की बढ़त दिला दी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच अंक की अदला-बदली के कारण बढ़त में उतार-चढ़ाव आता रहा। नलबांटोवा के पास 19-20 के स्कोर पर एक गेम प्वॉइंट था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाईं। बल्गारियाई शटलर को एक और गेम प्वॉइंट मिला लेकिन वह इसे भुनाने में भी नाकाम रही। सिंधु ने इसके बाद पहले गेम प्वॉइंट पर ही गेम अपने नाम कर दिया।
खैर, सिंधु में दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 5-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद नलबांटोवा ने अंतर को 5-6 कर दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी इंटरवल तक छह अंक से आगे थीं। इसके बाद यह मैच एकतरफा हो गया क्योंकि सिंधू ने अपनी बढ़त 17-5 कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 15 मैच अंक हासिल किए और दूसरे को भुनाकर मैच अपने नाम कर दिया।
Day 2 wrapped with three solid wins at the BWF World Championships 2025! 💯🔥 pic.twitter.com/Sv27pfX8x5
— BAI Media (@BAI_Media) August 26, 2025
सिंधु के मैच के ठीक बाद कोर्ट नंबर दो पर ही उतरे प्रणय शुरुआत में थोड़ा पीछे हो गए, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली और क्रॉस कोर्ट स्मैश से स्कोर 8-7 कर दिया। उन्होंने फोरहैंड क्रॉस से स्कोर 10-8 किया और फिर सीधे स्मैश से दो अंकों की बढ़त बना ली। ओल्डॉर्फ ने हालांकि अच्छी वापसी करके स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया।
फिनलैंड के खिलाड़ी की लगातार गलतियों ने भारतीय खिलाड़ी को तीन गेम प्वॉइंट दिला दिए। प्रणय ने दूसरे गेम प्वॉइंट पर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में शुरू में प्रणय 7-4 से आगे था और ब्रेक तक उन्होंने तीन अंक की बढ़त बना रखी थी। प्रणय ने रैलियों में अपना दबदबा बनाए रखा और जल्द ही उन्होंने 17-11 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने मैच जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं की।
रोहन-शिवानी ने पहला गेम गंवाने के बाद की वापसी
उधर कोर्ट नंबर तीन पर दिन का 11वां मैच खेलने उतरे रोहन कपूर ने रुथविका शिवनी गड्डे ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और मकाऊ की लियोंग लोक चोंग व वेंग चेइ एनजी के खिलाफ 18-21, 21-16 21-18 जीत हासिल की। रोहन व शिवानी ने 47 मिनट तक खिंचे मैच का पहला गेम गंवा दिया, लेकिन दूसरे गेम की शुरुआत में उन्होंने तेजी से वापसी की और उसके बाद काफी हद तक नियंत्रण में दिखे।
