1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. GST में बड़े बदलाव की तैयारी : 12% व 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश, GoM ने स्वीकार किया केंद्र का प्रस्ताव
GST में बड़े बदलाव की तैयारी : 12% व 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश, GoM ने स्वीकार किया केंद्र का प्रस्ताव

GST में बड़े बदलाव की तैयारी : 12% व 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश, GoM ने स्वीकार किया केंद्र का प्रस्ताव

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 अगस्त। राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक में आज केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को मान लिया गया है, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में टैक्स स्लैब को घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत करने के केंद्र के प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिस पर GoM ने सहमति जता दी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़े पैमाने पर बदलाव का प्रस्ताव दिया है, जिसमें 12% और 28% स्लैब को हटाकर केवल 5% और 18% की दो दरें रखने की बात कही गई है। इसके अलावा, तंबाकू और पान मसाला जैसे गुड्स पर 40% की विशेष दर लागू की जा सकती है। केंद्र सरकार जीएसटी में बदलाव के जरिए आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और MSMEs को राहत देना चाहती है। वह इसके जरिए टैक्स सिस्टम को भी आसान करना चाहती है।

जीएसटी की चार दरों को हटाकर लाया जाएगा नया सिस्टम

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मंत्री समूह ने 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की मौजूदा चार दरों वाले सिस्टम को बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसकी जगह दो दरें ही लागू होंगी। जरूरी सामान पर 5 प्रतिशत और सामान्य चीजों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया था। वहीं तंबाकू जैसे कुछ नुकसानदेह उत्पादों पर 40% की दर लागू होगी।

वित्तमंत्री सीतारमण ने भी जीएसटी में बदलाव को लेकर दिया था संकेत

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के मामले पर कहा था कि दरों को युक्तिसंगत बनाने से आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग एवं और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) को अधिक राहत मिलेगी। साथ ही एक आसान और पारदर्शी कर व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

मौजूदा समय में पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाता है। खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं पर शून्य या पांच प्रतिशत कर लगता है। वहीं विलासिता एवं अहितकर वस्तुओं पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगता है, जिसके ऊपर उपकर भी लगता है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code