1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा – वोट चोरी का आरोप संविधान का अपमान, 7 दिनों में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा – वोट चोरी का आरोप संविधान का अपमान, 7 दिनों में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा – वोट चोरी का आरोप संविधान का अपमान, 7 दिनों में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप को संविधान का अपमान करार दिया है। इसके साथ ही CEC कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और मतदाता सूची को लेकर जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार और झूठे हैं। यदि उनके पास अपने दावे का सबूत है, तो उन्हें सात दिन के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देना होगा, अन्यथा उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी होगी।

सीईसी ने ज्ञानेश कुमार ने रविवार को यहां नेशनल मीडिया सेंटर में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मतदाता सूची को शुद्ध करना एक साझा जिम्मेदारी है। इसी क्रम में बिहार में हमारे बूथ लेवल अधिकारियों ने बूथ लेवल एजेंटों और राजनीतिक दलों के साथ मिलकर काम किया।’

गलत तरीके से विश्लेषण करना बेहद गंभीर आरोप

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एक पीपीटी (PPT) दिखाकर, जिसमें चुनाव आयोग के आंकड़े नहीं हैं, गलत तरीके से विश्लेषण करना और यह कहना कि किसी महिला ने दो बार मतदान किया है, एक बेहद गंभीर आरोप है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना हलफनामे (affidavit) के ऐसे संगीन आरोपों पर चुनाव आयोग काररवाई नहीं कर सकता क्योंकि यह संविधान और चुनाव आयोग दोनों के विरुद्ध होगा।

हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, तीसरा विकल्प नहीं

राहुल गांधी का नाम लिए बिना ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘मेरे सारे वोटरों को अपराधी बनाना और चुनाव आयोग शांत रहे? ये संभव नहीं है। हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी, तीसरा विकल्प नहीं है। यदि सात दिनों में हलफनामा नहीं मिला तो इसका अर्थ ये है कि ये सारे आरोप निराधार हैं। हमारे वोटरों को ये कहना कि वो फर्जी हैं, जो भी यह बात कह रहा है, उसे माफी मांगनी चाहिए।’

दुनिया की सबसे बड़ी मतदाता सूची हमारे पास

ज्ञानेश कुमार ने कहा,  ‘मैं आपको ये भी बताना चाहता हूं ये सवाल जो आया था ट्रस्ट, मैंने आपको पहले भी कहा था कि जहां तक वोटरों की बात है, हिन्दुस्तान में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग होती है, जिसके लिए दुनिया के बड़-बड़े जनतंत्र सोच नहीं सकते। दुनिया की सबसे बड़ी मतदाता सूची हमारे पास है। लगभग 90-100 करोड़ के बीच। सबसे बड़ी वोटर लिस्ट, सबसे बड़ी चुनाव कर्मियों की फौज, सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोगों की संख्या और इन सबके समक्ष, सारे मीडिया के सामने ये कहना कि यदि मतदाता सूची में आपका नाम एक बार और है तो आपने दो बार मतदान किया होगा और कानूनी अपराध किया होगा।’

किसी ने दर्ज नहीं कराई आपत्ति, अब भी 15 दिनों का समय

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया,  ‘शायद इसीलिए एक अगस्त के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इसके दो ही मतलब हो सकते हैं – क्या मसौदा सूची पूरी तरह से सही है? जिसे चुनाव आयोग नहीं मानता, चुनाव आयोग कह रहा है कि इसमें गलतियां हो सकती हैं, इसे शुद्ध करते हैं, अभी 15 दिन बाकी हैं, अगर एक सितंबर के बाद भी उसी तरह के आरोप लगने शुरू हुए, तो कौन जिम्मेदार है? हर मान्यता प्राप्त पार्टी के पास अभी 15 दिन बाकी हैं… मैं सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करता हूं कि एक सितम्बर से पहले इसमें त्रुटियां बताएं चुनाव आयोग उन्हें सुधारने के लिए तैयार है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code