उत्तरकाशी धराली आपदा : सीएम धामी ने शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक, प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
देहरादून, 5 अगस्त। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य आपदा परिचालन केंद्र में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के साथ प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए।
हर परिस्थिति में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है हमारी सरकार pic.twitter.com/ZpHj7Oq8IZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
अगले आदेश तक 3 IAS और 3 शीर्ष पुलिस अधिकारी तैनात
इस बीच उत्तरकाशी में आई भयावह आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक उत्तरकाशी जिले में तीन IAS अधिकारियों को तैनात किया है। इसके अलावा, आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी जिले में तीन शीर्ष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना
सीएम धामी ने एक्स पर कहा कि देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति की जानकारी ली एवं प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति की जानकारी ली एवं प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और… pic.twitter.com/fhEj8aMTBd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर
उन्होंने बताया कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, आवश्यक चिकित्सा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने, घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने सहित उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने हेतु प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है, ग्राउंड जीरो पर तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित सम्पादन के लिए शासन स्तर पर तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायु सेना से भी मदद मांगी गई है। मैं… pic.twitter.com/6UAogOkI2T
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
मौसम विभाग की अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी
सीएम धामी ने यह भी कहा कि राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस दौरान अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी संबंधित हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहें। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अनुरोध किया कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
गृह मंत्री शाह ने सीएम धामी से बात कर घटना की जानकारी ली
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर मुख्यमंत्री धामी से बात कर घटना की जानकारी ली। अमित शाह ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ITBP की निकटतम तीन टीमों को उत्तराखंड भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की चार टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।
