1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 अगस्त। हॉकी इंडिया ने डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 15 से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाले चार मैचों के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम का यह दौरा 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाले महत्वपूर्ण हीरो एशिया कप से पहले एक महत्वपूर्ण माना जा रहा। एशियाकप विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट है।

भारतीय टीम का नेतृत्व दिग्गज ड्रैगफ्लिकर, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और गोलकीपर के रूप में कृष्ण पाठक और सूरज करकेरा शामिल होंगे। टीम में डिफेंडर सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, जुगराज सिंह शामिल हैं, जबकि कर्नाटक के पूवन्ना सीबी टीम में एक नए चेहरे के रूप में शामिल हैं।

प्रतिभाशाली युवा मिडफील्डर राजिंदर सिंह, जिनकी तुलना अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह से की जाती है, को मिडफील्डर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, विष्णु कांत सिंह भी हैं। मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्ति और आदित्य लालगे फॉरवर्ड के रूप में टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप से पहले इस दौरे के महत्व के बारे में मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हम बिहार में होने वाले एशिया कप से पहले अपनी तैयारी को निखारने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ जा रहे हैं। हमारा ध्यान गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और अभ्यास मैचों के माध्यम से अपनी शारीरिक स्थिति और तकनीकी प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर होगा।”

उन्होंने कहा, “हमने कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है ताकि उन्हें मूल्यवान अनुभव मिल सके और दबाव में संयोजन का परीक्षण किया जा सके। यह शिविर हमारी तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करने से पहले व्यक्तिगत और टीम की गति बनाने का एक मौका है।” भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में प्रशिक्षण ले रही भारतीय टीम आठ अगस्त को बेंगलुरु से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code