1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार
नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार

0
Social Share

नागपुर, 3 अगस्त। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जो बाद में झूठी निकली। वहीं नागपुर पुलिस ने रविवार को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपित ने आज ही सुबह शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) के इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करके धमकी दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे कॉल की गई थी। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर नागपुर शहर के सक्करदरा इलाके में विमा दवाखाना के पास तुलसी बाग रोड निवासी उमेश विष्णु राउत के नाम पर पंजीकृत है।

बम की धमकी वाली कॉल झूठी निकली

अधिकारी ने कहा, ‘मोबाइल लोकेशन और त्वरित तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने राउत को विमा दवाखाना परिसर से हिरासत में ले लिया। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में अपराध शाखा ने औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया।’ राउत कथित तौर पर एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है। उन्होंने बताया कि बम की धमकी वाली कॉल झूठी निकली।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि झूठी धमकी के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपित का पहले भी ऐसी ही कोई शरारत का रिकॉर्ड है। फिलहाल राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code