ओवल टेस्ट का रोमांचक अंत तय, यशस्वी के शतक से भारत 374 रनों का लक्ष्य रखने में सफल, इंग्लैंड ने गंवाया एक विकेट
लंदन, 2 अगस्त। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआती चार मैचों में रनों की बरसात होने के बाद द ओवल ग्राउंड पर गेंद व बल्ले के बीच वाकई दिलचस्प संघर्ष देखने को मिला है। इस क्रम में जीवंत विकेट पर पांचवें व अंतिम टेस्ट के पहले दो दिनों तक पेसरों का जलवा रहा, जब कुल 21 विकेट गिए तो शनिवार को शतकवीर ओपनर यशस्वी जायसवाल (118 रन,164 गेंद,296 मिनट, दो छक्के, 14 चौके) की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने हनक दिखाई और मेहमान दल दूसरी पारी में 396 रनों तक पहुंच गया।
Stumps on Day 3 at the Oval 🏟️
A fantastic day with the bat for #TeamIndia 🙌
England 50/1 in the 2nd innings
India need 9⃣ wickets to win the fifth and final Test!
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/fILzecV2jy
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
दूसरे शब्दों में कहें तो भारत 374 रनों का लक्ष्य रखने में सफल हो गया। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 14वें व अंतिम ओवर में जैक क्रॉली (14 रन, एक चौका) का विकेट खोकर 50 रन बनाए थे। बेन डकेट 34 रन (48 गेंद, चार चौके) बनाकर क्रीज पर उपस्थित थे। यानी मेजबानों को सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के लिए अब 324 रन और चाहिए जबकि भारत को सीरीज बराबरी पर छुड़ाने के लिए आठ या नौ विकेटों (क्रिस वोक्स के बल्लेबाजी के लिए उतरने की स्थिति में) की दरकार है।
Finishing Day 3 on a high 🔥🔥
Mohd. Siraj provides the opening wicket for #TeamIndia with a fabulous yorker! 🎯
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/Iq7UYPlLFw
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
समय की कोई कमी नहीं हैं क्योंकि पूरे दो दिनों का खेल शेष है। इस लिहाज से कह सकते हैं कि यदि बारिश आड़े नहीं आई तो अंतिम टेस्ट और उसके साथ ही सीरीज का रोमांचक अंत सुनिश्चित हो चुका है। ज्यादा संभावना है कि मुकाबले का फैसला चौथे दिन रविवार को ही हो जाएगा।
यशस्वी, आकाश, जडेजा व सुंदर ने दिया भारत को बड़ा स्कोर
देखा जाए तो इस टेस्ट में गेंदबाजों का वर्चस्व देखते हुए भारत जीत का प्रबल दावेदार बन चुका है। हालांकि मेहमानों को इस पोजीशन में पहुंचाने का श्रेय चार खिलाड़ियों को जाता है। 1. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करिअर का छठा और मैच का पहला शतक लगाया। 2. आकाश दीप (66 रन, 94 गेंद, 109 मिनट, 12 चौके) नाइटवॉचर के रूप में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पस्त कर दिया। 3. रवींद्र जडेज (53 रन, 77 गेंद, 129 मिनट, पांच चौके) सीरीज में 500 रन पूरे किए। 4. वाशिंगटन सुंदर (53 रन, 46 गेंद, 58 मिनट, चार छक्के, चार चौके), जिनकी आखिरी क्षणों की तूफानी पारी ने लक्ष्य को पांच ओवरों में 335 से 374 रनों तक पहुंचा दिया।
𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙬𝙖𝙡 🫶
Hundred in the first innings of the series 👌
Hundred (and going strong) in the last innings of the series 💪
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/hJswO7a4Kt
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
ओवल में इंग्लैंड को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा
ओवल में चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा 263 रनों का है। ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा। हालांकि इंग्लैंड पहले इतना लक्ष्य हासिल कर चुका है। उसने इसी सीरीज के पहले टेस्ट में पांच विकेट शेष रहते 371 रनों का पीछा किया था और तीन वर्ष पहले एजबेस्टन में भारत के ही खिलाफ बिना किसी परेशानी के 378 रनों तक पहुंच गया था। आज भी क्रॉली व बेन डकेट के बीच हुई जबर्दस्त शुरुआती साझेदारी ने लक्ष्य से 50 रन कम कर दिए। लेकिन दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्रॉली के आउट होने से भारत के पक्ष में पलड़ा भारी हो गया।

दोनों ही टीमों के चरित्र व कौशल की बड़ी परीक्षा होगी
देखा जाए तो यह दोनों टीमों के चरित्र, कौशल और लचीलेपन की एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि सीरीज अपने 24वें – और निश्चित रूप से अंतिम – दिन में प्रवेश कर रही है। नए नेतृत्व में भारत के लिए ड्रॉ एक शानदार उपलब्धि होगी, खासकर 1-2 से पिछड़ने और मैनचेस्टर में मुश्किल दौर से गुजरने के बाद। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकॉलम की अगुआई में ‘बिग थ्री’ प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सीरीज जीत उसकी पहली जीत होगी।
अंग्रेजों ने भारत की दूसरी पारी में 6 कैच छोड़े
वैसे कंधे में चोट खाए वोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के तीन नए तेज गेंदबाज़ों – गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवर्टन के लिए यह एक बेहद मुश्किल दिन था, जिन्होंने भारत की दूसरी पारी में कुल 88 में से 79 ओवर फेंके। ओली पोप ने उन्हें रोटेट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन काम का बोझ बहुत ज्यादा था, खासकर बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के। छह कैच छूटने से उनकी स्थिति और खराब हो गई और भारत को उनकी इस लापरवाही का फायदा मिला।

यशस्वी ने आकाशदीप संग 107 रनों की भागीदारी की
इसके पूर्व दिन में 2-75 से आगे बढ़ी भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी ने रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे आकाशदीप संग तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की भागीदारी की। सीरीज में दूसरा शतक जड़ने वाले 23 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज ने आकाशदीप के बाद करुण नायर (17) के साथ 40 और जडेजा के साथ 44 रनों की अहम साझेदारियां निभा कर टीम को बड़े स्कोर की अग्रसर किया।
Akash Deep – how good with the bat! 👌 👌
6⃣6⃣ Runs
9⃣4⃣ Balls
1⃣2⃣ FoursUpdates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/GX2v9gCZux
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
गावस्कर का एक सीरीज में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड नहीं तोड सके गिल
टेस्ट करिअर का पहला पचासा जड़ने वाले आकाशदीप को लंच से कुछ समय पहले जेमी ओवर्टन ने आउट किया (3-177) तो कप्तान शुभमन गिल (11 रन, दो चौके) भी पहली पारी की भांति फिर सस्ते में निकल गए, जिन्हें लंच (3-189) के बाद पहली ही गेंद पर एटकिंसन ने पगबाधा कर दिया। गिल ने इस तरह इस सीरीज का अंत 754 रनों के साथ किया, जो महान सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड (774 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 1971) से महज 20 रन कम है।
Ravindra Jadeja departs, but not before completing his 27th Test half-century 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/1MNEN1VQNv
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
यशस्वी ने करुण नायर की मौजूदगी में अपना शतक पूरा करने के साथ स्कोर सवा दो सौ के पार पहुंचाया तो एटकिंसन ने पहली पारी में पचासा जड़ने वाले नायर को 55 वें ओवर में लौटाया। वहीं जडेजा संग अच्छी भागीदारी के बीच स्कोर 273 रनों तक पहुंचाने के बाद यशस्वी 65वें ओवर में टंग के शिकार बन गए।
A cracker of a half-century from Washington Sundar! ⚡️ ⚡️#TeamIndia approaching 400.
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#ENGvIND | @Sundarwashi5 pic.twitter.com/cUz6vpso5W
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
जडेजा व सुंदर ने अंतिम सत्र में जड़े अर्धशतक
पिछले मैच के शतकवीरद्वय जडेजा व सुंदर ने चाय (6-304) के बाद अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस क्रम में जडेजा ने ध्रुव जुरेल (34 रन, 46 गेंद, 55 मिनट, चार चौके) संग सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े तो सुंदर ने आखिरी विकेट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (0) के साथ 39 रनों की साझेदारी की, जिसमें रनों के लिहाज से कृष्णा का कोई योगदान नहीं था। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 125 रन खर्च कर पांच विकेट लिए जबकि पहली पारी में पांच शिकार करने वाले एटकिंसन ने तीन और जेमी ओवर्टन ने दो विकेट लिए।
