ओवल टेस्ट : पहले दिन बारिश की बाधाओं के बीच करुण नायर ने भारत की लड़खड़ाई पारी को सहारा दिया
लंदन, 31 जुलाई। पहले चार टेस्ट मैचों में कमोबेश सपाट विकेटों पर बल्लेबाजों का वर्चस्व दिखने के बाद यहां द ओवल ग्राउंड की जीवंत पिच पर गुरुवार से प्रारंभ पांचवें व अंतिम टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय पारी लड़खड़ती प्रतीत हुई, जब बारिश की बाधाओं के बीच गस एटकिंसन (2-31) और जोश टंग (2-47) की धारदार गेंदबाजी से मेहमानों ने समय 123 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे।
लेकिन टीम इंडिया में आठ वर्षों बाद वापसी के साथ ही पांव जमाने के लिए प्रयासरत करुण नायर ने अर्धशतकीय प्रयास (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) से भारत को सहारा दिया, जिसने संभव हो सके 64 ओवरों के खेल में छह विकेट पर 204 रन बनाए। हालांकि इनमें अग्रेज गेंदबाजों की अनियंत्रित गेंदबाजी के चलते जुड़े 16 वाइड सहित 30 अतिरिक्त रन भी शामिल थे।
That's Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.
We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6 pic.twitter.com/VKCCZ76MeG
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
नायर के बल्ले से 3,149 दिनों बाद निकला पचासा
भारत ने लगातार 15वीं बार सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी शुरू की तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरे। इस क्रम में तीसरे सत्र के दौरान 153 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन 3,149 दिनों पर पहले अर्धशतक का दर्शन कराने वाले करुण नायर ने पिछले टेस्ट में करिअर का पहला शतक जड़ चुके हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन, 45 गेंद, दो चौके) के साथ 51 रनों की अटूट साझेदारी से दिन का समापन किया और भारतीय खेमे को कुछ हद तक राहत प्रदान की।

भारत के लिए पहले दो सत्रों की तरह तीसरे सत्र में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक छोर पर टिककर खेल रहे साई सुदर्शन (38 रन,108 गेंद, छह चौके) टंग की शानदार आउटस्विंगर पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए। इसी गेंदबाज ने रवींद्र जडेजा (नौ रन, 13 गेंद, एक चौका) को स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को पांचवां झटका दिया। यह जडेजा ही थे, जिन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक ठोका था और सुंदर के साथ मिलकर अटूट द्विशतकीय भागीदारी से भारत को हार से बचाया था।
नायर व सुंदर के बीच सातवें विकेट पर अटूट अर्धशतकीय भागीदारी
ध्रुव जुरेल (19 रन, 40 गेंद, दो चौके) अच्छी लय में नजर आए। हालांकि वह 50वें ओवर में गस एटकिंसन की अंदर आती गेंद पर पगबाधा होने से बचे और अगली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे। फिलहाल नायर और सुंदर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन लेकर 89 गेंदों पर करिअर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
इससे पहले बारिश के कारण लंच और चाय के बीच सिर्फ छह ओवर का खेल हो गया, जिसमें भारत ने कप्तान शुभमन गिल (21) का विकेट गंवाकर 13 रन बनाए। लंच से पहले अचानक आई बारिश के कारण दूसरे सत्र का खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू हुआ। क्रीज पर नजर जमाने के बाद गिल ने एटकिंसन की गेंद पर गैर जरूरी रन लेने का प्रयास किया और इस तेज गेंदबाज ने उन्हें रन आउट कर दिया। इसके कुछ देकर बाद फिर बारिश होने लगी और खिलाड़ियों को लौटना पड़ा, जिसके कुछ देर बाद चाय का ब्रेक लिया गया।

कप्तान गिल ने सनी गावस्कर का 47 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
फिलहाल गिल मौजूदा सीरीज में अब तक 743 रन बना चुके हैं और इसके साथ ही वह पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गावस्कर ने 1978-79 की टेस्ट सीरीज में में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए 732 रन बनाए थे। गिल को गावस्कर का 47 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार थी।
7⃣3⃣7⃣* runs and counting 🙌
Shubman Gill now has the most runs for an Indian captain in a single Test series 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/jNvINjXuXN
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
भारत ने घास की मौजूदगी वाली पिच पर सुबह के सत्र में अपने सलामी बल्लेबाजों – यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल के विकेट गंवाए, लेकिन लंच तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल (दो रन) को पगबाधा आउट किया। मैदानी अम्पायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लगती।
अन्य तेज गेंदबाजों – जोश टंग और जेमी ओवर्टन को नियंत्रण बनाए रखने में दिक्कत हुई। टंग ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए, जिसमें स्टंप के दोनों ओर दो वाइड के जरिए 10 रन शामिल थे। खेल के पहले घंटे में भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (14 रन, 40 गेंद, एक चौका) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, जो क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटों पर खेल गए। बारिश के चलते समय से पहले लंच के लिए टीमें लौटीं तो सुदर्शन 25 व शुभमन 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
दोनों ही टीमें चार बदलाव के साथ उतरीं
भारत ने अपनी एकादश में चार बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, शार्दुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत की जगह फिट हो चुके आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया। इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए। टीम ने बुधवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी क्योंकि चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
