1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नहीं हुई थी पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नहीं हुई थी पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले – ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नहीं हुई थी पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है, खासकर जब यह पाकिस्तान से शुरू होता है। उन्होंने यह भी साफ किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।

आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग

जयशंकर ने कहा, ‘22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई।’ इसके साथ ही उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अंतरराष्ट्रीय दबाव की कोई भूमिका थी।

उल्लेखनीय है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के, जिसमें 27 लोग मारे गए थे, जवाब में सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन से भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन का सैन्य संघर्ष हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की। हालांकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर युद्धविराम की बात की, जिससे स्थिति शांत हुई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि भारत ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन की भूमिका को बार-बार उजागर किया है। उन्होंने भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा, ‘हमने विश्व नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति बताई। हमें बचाव का अधिकार है।’

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की भारत की मुहिम सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली ने न केवल इस्लामाबाद के परेशान करने वाले इतिहास को उजागर किया बल्कि उसका असली चेहरा दुनिया के सामने लाने में भी सफल रही।’

पाक प्रायोजित आतंकवाद का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ खत्म नहीं होगा

जयशंकर ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया का अंत नहीं है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ खत्म नहीं होगा। हम अपने नागरिकों और हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।” उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

पाकिस्तानी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध जारी रहेंगे

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पाकिस्तानी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध भारत की व्यापक आतंकवाद-रोधी रणनीति के हिस्से के रूप में जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘ये उपाय आतंकवाद के खतरे से निबटने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code