चांग्झू (चीन), 26 जुलाई। एशियाई खेल चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दिग्गज भारतीय जोड़ी को शनिवार को यहां चाइना ओपन 2025 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट टूर्नामेंट से भारत का अभियान समाप्त हो गया।
आरोन चिया व सोह वूई यिक ने सीधे गेमों में दी शिकस्त
ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक खेले गए दिन के अंतिम मुकाबले में विश्व नंबर 12 भारतीय जोड़ी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज मलेशियाई सोह वूई यिक और आरोन चिया के हाथों 13-21, 17-21 से परास्त हुई।
Well played, Champ. 👏🏽 This time, it wasn’t enough to cross the line but every setback is a setup for a greater comeback, and we know you will. 💯✨🥳 #badminton #Indianbadminton #Champion #Grit #Heart #Spirit #Nation #Comeback #Beginning pic.twitter.com/jRuvvpJI7r
— BAI Media (@BAI_Media) July 26, 2025
मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग की 14 मैचों में 11वीं हार
टूर्नामेंट के शुरुआती तीनों मैच सीधे गेमों में जीतने वाले सात्विक व चिराग 42 मिनट तक चले मैच के पहले गेम तनिक भी संघर्ष नहीं कर सके। दूसरे गेम में उन्होंने संघर्ष जरूर किया, लेकिन अंत में हार का ही सामना करना पड़ा। सात्विक-चिराग की मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 14 मैचों में यह 11वीं हार रही।
भारतीय जोड़ी की इस वर्ष सेमीफाइनल में चौथी पराजय
इससे पहले, यह जोड़ी पेरिस 2024 ओलम्पिक के क्वार्टरफाइनल में भी चिया व यिक से हार गई थी। देखा जाए तो यह सात्विक-चिराग की इस वर्ष की चौथी सेमीफाइनल हार है। वे इससे पहले इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन में भी अंतिम चार में हारकर बाहर हो चुके हैं।
सात्विक व चिराग की हार के साथ ही भारत का टूर्नामेट में अभियान समाप्त हो गया। महिला एकल में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु प्री-क्वार्टरफाइनल में हमवतन उन्नति से हारकर टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो गईं थी। वहीं, उन्नति हुड्डा का सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया था।
भारतीय शटलर अगले हफ्ते मकाऊ ओपन में जोर आजमाइश करेंगे
पुरुष एकल में भारत का अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया था, जब एचएस प्रणय राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे की छठी वरीयता प्राप्त चाउ तिएन चेन से हार गए। इससे पहले पेरिस 2024 सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन मंगलवार को पहले राउंड में बाहर हो गए थे। अब भारतीय शटलर अगले हफ्ते शुरू हो रही मकाऊ ओपन में जोर आजमाइश करेंगे।
