योगी सरकार का अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला – यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा
लखनऊ, 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत देश की सेनाओं में सेवा देने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला किया है। इसके तहत रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय न सिर्फ युवाओं को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेगा बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगा।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/2w9FQ9akro
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
कारगिल विजय दिवस पर एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जवान अग्निवीर योजना के अंतर्गत देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं, जब वे सेवा समाप्त कर लौटेंगे, तो उन्हें यूपी पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी ने लखनऊ में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित एक समारोह के दौरान यह घोषणा की। कार्यक्रम में कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा जैसे वीरों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
शहीदों के परिवारों को मिलेगी हिम्मत
कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह भी बताया कि यदि कोई जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है तो सरकार उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी उपलब्ध कराती है। साथ ही शहीद के गांव या नगर में स्मारक, संस्थान या मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाता है ताकि उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाया जा सके।
अग्निपथ योजना से जुड़े युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के युवाओं को सेना में सेवा के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही यह निर्णय सेना से लौटने के बाद एक स्थिर और गरिमापूर्ण करिअर की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
