1. Home
  2. राज्य
  3. राजस्थान
  4. राजस्थान: मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने ली तलाशी
राजस्थान: मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने ली तलाशी

राजस्थान: मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने ली तलाशी

0
Social Share

जयपुर, 26 जुलाई। राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को गहन तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई धमकी में मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे को एक से दो घंटे के भीतर उड़ाने की बात कही गई थी।

इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बम निरोधक दस्ते, पुलिस टीम, दमकल और नागरिक सुरक्षा दल को तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने के लिए राज्य सचिवालय में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भेजे गए।’’

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मुख्यमंत्री कार्यालय और हवाई अड्डे के चपपे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। शनिवार को सरकारी अवकाश होने के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय में सीमित संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों जगहों पर एक घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code