1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को भेजा पत्र, ढाका विमान हादसे में घायलों के इलाज में सहयोग की पेशकश
भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को भेजा पत्र, ढाका विमान हादसे में घायलों के इलाज में सहयोग की पेशकश

भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को भेजा पत्र, ढाका विमान हादसे में घायलों के इलाज में सहयोग की पेशकश

0
Social Share

ढाका, 22 जुलाई। भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को पत्र लिखकर माइलस्टोन स्कूल हादसे में घायल लोगों के लिए भारत में आवश्यक किसी भी महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। भारतीय उच्चायोग ने यह भी कहा कि घायलों के उपचार के लिए भारत की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन सुनिश्चित किया जाएगा।

माइलस्टोन स्कूल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग देने की पेशकश की थी। इसी क्रम में, भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को औपचारिक रूप से बांग्लादेश सरकार को पत्र लिखा है।

उल्लेखनीय है कि ढाका विमान हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘ढाका में हुए विमान हादसे में कई लोगों की (जिनमें अधिकतर छात्र हैं) मौत और घायल होने की खबर से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। हम दुख की घड़ी में परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता देने को तैयार है।’

वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आज बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिसमें 25 छात्र हैं। इन छात्रों में कई 12 वर्ष से कम उम्र के हैं। अन्य दो पीड़ितों में विमान का पायलट और स्कूल शिक्षिका शामिल हैं।

करीब 78 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है, जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। 20 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं जबकि छह शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, इनके डीएनए सैंपल ले लिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को वायुसेना के एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दोपहर बजकर छह मिनट पर उड़ान भरी थी। करीब डेढ़ बजे एयरक्राफ्ट ढाका के उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code