ओडिशा: कांग्रेस छात्र नेता रेप के आरोप में गिरफ्तार, अमित मालवीय का राहुल पर तंज, कहा- एक और बब्बर शेर जेल में
नई दिल्ली, 21 जुलाई। कांग्रेस ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर वहां की भाजपा सरकार को घेरे में ले रही है मगर वहीं कांग्रेस के छात्र विंग के अध्यक्ष को पुलिस ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्रा की तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि यह घटना 18 मार्च को हुई थी मगर छात्रा द्वारा इसकी शिकायत रविवार को की गई और पुलिस ने मीडियो को सोमवार यानी आज 21 जुलाई को जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘यह घटना 18 मार्च को हुई थी लेकिन छात्रा द्वारा रविवार को मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह सामने घटना सामने आई। छात्र की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर मंचेश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी यानी उदित प्रधान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’
पुलिस ने यह भी बताया कि छात्रा ने एनएसयूआई की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे घटना के बारे में किसी नहीं बताने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि, आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दुष्कर्म और आपराधिक धमकी भी शामिल है।
- भाजपा नेता अमित मालवीय ने साधा निशाना
इस खबर के सामने आने के बाद अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी की इस खबर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में।’ आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर BNS की धारा 64(1), 123, 296, 74 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
- NSUI ने उदित प्रधान को किया सस्पेंड
पुलिस द्वारा रेप के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद NSUI ने उदित प्रधान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और जांच की जा रही है। NSUI ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘अभी की घटना को देखते हुए, NSUI ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। NSUI जेंडर बेस्ड अन्याय के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस की नीति रखता है और जवाबदेही और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है। बालासोर पीड़िता के लिए न्याय की हमारी लड़ाई पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेगी।’
