1. Home
  2. कारोबार
  3. इजराइल-ईरान सीजफायर की विरोधाभासी खबरों के बीच शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा
इजराइल-ईरान सीजफायर की विरोधाभासी खबरों के बीच शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

इजराइल-ईरान सीजफायर की विरोधाभासी खबरों के बीच शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

0
Social Share

मुंबई, 24 जून। ईरान-इजराइल युद्धविराम को लेकर जारी विरोधाभासी खबरों के बीच ऐसी मुनाफावसूली शुरू हुई कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने अपनी अधिकतर शुरुआती बढ़त गंवा दी और अंत में बीएसई सेंसेक्स 158 अंकों की मजबूती से 82,000 का स्तर पाने में सफल रहा जबकि एनएसई निफ्टी भी 72 अंकों के लाभ से 25,000 का स्तर पार कर गया।

सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 83,018.16 का उच्चस्तर देखा

भारतीय समयानुसार तड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इजराइल-ईरान युद्धविराम की घोषणा से पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतें घटने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में सरपट दौड़ लगाई और लिवाली के दौर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स एक समय 1,121.37 अंक यानी 1.36 प्रतिशत उछलकर 83,018.16 के स्तर पर पहुंच गया था।

82,055.11 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स

हालांकि, दोपहर में ईरान की ओर से युद्धविराम के उल्लंघन की खबरें आने से बाजार ने यह बड़ी बढ़त काफी हद तक गंवा दी और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,055.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर लाभ में रहे जबकि 14 में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी 72.45 अंकों की बढ़त से 25,044.35 पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी का भी कारोबार उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक समय निफ्टी 345.80 अंकों की बढ़त से 25,317.70 तक पहुंच गया था, लेकिन कारोबार के अंत में यह सिर्फ 72.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत तेजी के साथ 25,044.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 17 में गिरावट रही।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी डिफेंस सहित कुछ सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी गई

वैसे शेयर बाजार को मिली मामूली बढ़त के बावजूद कुछ सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी गई। निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.42 प्रतिशत तक गिर गया, निफ्टी मीडिया 1.12 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.17 प्रतिशत तक गिर गया। सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा बढ़त निफ्टी पीएसयू बैंक को हुआ, जो 1.46 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसके बाद निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.24 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.73 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत की मजबूती

सेंसेक्स की कम्पनियों में अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत की मजबूती देखी। उसके अलावा टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसके उलट पावर ग्रिड, ट्रेंट, एनटीपीसी, मारुति, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग में खासी तेजी देखी गई। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को सकारात्मक रहे थे।

एफआईआई ने 1,874.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,874.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआीआई) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वहीं पश्चिम एशिया में तनाव घटने की उम्मीद में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत घटकर 69.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code