1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पैसिफिक देशों में योग की धूम : न्यूजीलैंड से फिजी तक बड़े उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पैसिफिक देशों में योग की धूम : न्यूजीलैंड से फिजी तक बड़े उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पैसिफिक देशों में योग की धूम : न्यूजीलैंड से फिजी तक बड़े उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
Social Share

वेलिंगटन, 21 जून। न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ न्यू गिनी और टोंगा जैसे पैसिफिक देशों में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सैकड़ों लोगों ने इन आयोजनों में भाग लेकर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम को अपनाया।

न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में भारतीय उच्चायोग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक योग प्रेमियों ने भाग लिया। इनमें कीवी, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के लोग शामिल थे। यह आयोजन हर्टफुलनेस, हिन्दू स्वयंसेवक संघ और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूजीलैंड के पूर्व गवर्नर आनंद सत्यानंद थे। भारतीय उच्चायोग ने न्यूजीलैंड की संसद में आयोजित योग सत्र की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किए, जिससे वहां की भागीदारी की झलक मिली।

पोर्ट मोरेस्बी स्थित एला बीच पर पापुआ न्यू गिनी में भारतीय उच्चायोग और Active City Development Programme (ACDP) द्वारा योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया। पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर पॉवेस पार्कोप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि योग ने उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस अवसर पर भारतीय उच्चायोग के प्रभारी मुकेश कुमार अंबस्ता ने कहा कि योग व्यक्ति और धरती दोनों के स्वास्थ्य को जोड़ने वाला माध्यम है।

टोंगा की राजधानी नुकुʻअलोफा में स्थित तनोआ इंटरनेशनल डेटलाइन होटल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 60 योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन फिजी स्थित भारतीय उच्चायोग और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र ने टोंगा के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर किया था। इस कार्यक्रम में टोंगा की स्वास्थ्य मंत्री एना अकोला भी मौजूद रहीं।

फिजी की राजधानी सुवा में स्थित ग्रैंड पैसिफिक होटल में भारतीय उच्चायोग और स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र ने योग दिवस का आयोजन किया। फिजी के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिमन प्रसाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। भारतीय उच्चायोग ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “योग दिवस को सफल बनाने के लिए उपप्रधानमंत्री बिमन प्रसाद और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद — जिनमें प्रवासी, राजनयिक और मीडिया के लोग शामिल थे।”

उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद ने अपने संदेश में कहा, “योग हमें जोड़ता है, स्वस्थ बनाता है और प्रेरणा देता है। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना हमें स्वयं और अपने पर्यावरण की देखभाल करने की प्रेरणा देती है। हर दिन कुछ मिनट योग जीवन को पूरी तरह बदल सकता है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code