1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. Ahmedabad Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बेटे के पार्थिव शरीर को देख रो पड़े पिता
Ahmedabad Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बेटे के पार्थिव शरीर को देख रो पड़े पिता

Ahmedabad Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बेटे के पार्थिव शरीर को देख रो पड़े पिता

0
Social Share

महाराष्ट्र,17 जून। कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए उनके पिता टूट गए। बेटे के पार्थिव शरीर के आगे वे फूट – फूट कर रोए।

अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पार्थिव शरीर को आज उनके मुंबई स्थित आवास लाया गया। डीएनए पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका पार्थिव शरीर पवई की जल वायु विहार सोसायटी स्थित उनके घर पहुंचा जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

प्रेरणादायक व्यक्तित्व को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि इस दुखद घड़ी में कैप्टन सभरवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवारजन, मित्र, सहकर्मी, एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे। सोसायटी के निवासियों ने भी इस मुश्किल समय में परिवार के साथ खड़े होकर अपनी संवेदनाएं और सहयोग व्यक्त किया। कैप्टन सभरवाल को एक बेहद जिम्मेदार, अनुभवी और समर्पित पायलट के रूप में याद किया गया। उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में अनुशासन, साहस और उत्कृष्ट सेवा की एक मिसाल कायम की थी।

सहकर्मियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक और मददगार व्यक्ति बताया वहीं परिजनों ने कहा कि वह न केवल पेशेवर रूप से सफल थे बल्कि निजी जीवन में भी अत्यंत संवेदनशील और सहयोगी स्वभाव के इंसान थे। सुमित सभरवाल अपने पिता के साथ मुंबई के पवई इलाके में रहते थे। दो साल पहले उनकी मां की मौत हो गई थी। पिता घर में अकेले ही थे लिहाजा वे जब भी फ्लाइट लेकर जाते थे तो अपने पड़ोसियों से पिता का ध्यान रखने के लिए कहके जाते थे।

पायलट-इन-कमांड सुमित सभरवाल ने अपने पिता से वादा किया था कि वो जल्द नौकरी छोड़ कर उनके साथ समय बिताएंगे। किसे पता था कि, इतने अनुभवी पायलट की मौत प्लेन क्रैश में होगी। उनकी मौत के बाद अब उनके द्वारा अपने पिता से किया वादा भी अधूरा रह गया। सुमित सभरवाल, एक बेहद अनुभवी पायलट थे, जो 8,000 घंटे से अधिक उड़ान के अनुभव वाले लाइन ट्रेनिंग कैप्टन थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code