1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, बोले – ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना’
पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, बोले – ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना’

पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, बोले – ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना’

0
Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद में आज अपराह्न हुए विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है और इसे शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना करार दिया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संदेश में लिखा, ‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’

ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एअर इंडिया का प्लेन एआई-171 अपराह्न 1.38 पर टेक ऑफ करने के दो मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 230 यात्री यानी कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

एअर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर 1800-5691-444 है।

अमित शाह व उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद रवाना

वहीं विमान हादसे की दुखद खबर सुनने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक इमरजेंसी बैठक हुई। उसके तत्काल बाद गृह मंत्री अमित शाह और उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।

शाह ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

अहमदाबाद रवानगी से पहले अमित शाह ने गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें भेजने तथा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

सीएम पटेल ने युद्धस्तर पर राहत शुरू करने के दिए निर्देश

उधर अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तत्काल बचाव और राहत कार्यों तथा घायल यात्रियों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए।

घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था

मुख्यमंत्री पटेल ने घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों को घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पतालों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code