1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. तख्ता पलट के बाद कामिल इदरीस बने सूडान के नये प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी
तख्ता पलट के बाद कामिल इदरीस बने सूडान के नये प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

तख्ता पलट के बाद कामिल इदरीस बने सूडान के नये प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

0
Social Share

खार्तूम, 1 जून। कामिल इदरीस ने सूडान के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इदरीश ने सत्तारूढ़ संक्रमणकालीन संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के समक्ष शनिवार को शपथ ली।

परिषद ने एक बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बुरहान और परिषद अन्य सदस्यों ने इदरीस से मुलाकात की और सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की, जिसमें अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, नागरिक आजीविका की रक्षा करना और राज्यों में व्यवस्था बहाल करना शामिल है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रूप में इदरीस की नियुक्ति 19 मई को बुरहान द्वारा जारी एक संवैधानिक डिक्री के माध्यम से औपचारिक रूप से की गई थी। बुरहान सूडानी सशस्त्र बलों के कमांडर के रूप में भी कार्य करते हैं। इस निर्णय का संयुक्त राष्ट्र, अफ्रीकी संघ आयोग एवं विकास पर अंतर-सरकारी प्राधिकरण (आईजीएडी) ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में बुरहान के नेतृत्व में सैन्य तख्तापलट करने और जनवरी 2022 में अब्दुल्ला हमदोक के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री का पद खाली था। हमदोक और अन्य नागरिक नेताओं को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। इसके कुछ बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था और कहा था कि सूडान एक ‘खतरनाक मोड़’ पर है क्योंकि सैन्य शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय कानून में डॉक्टरेट की डिग्री रखने वाले इदरीस ने पहले विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के महानिदेशक और पौधों की नई किस्मों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ के महासचिव के रूप में कार्य किया है। सूडान सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच अप्रैल 2023 में संघर्ष शुरू हुआ था। इस लड़ाई में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code