राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरे बच्चे के पिता बने, लालू यादव ने पोते को गोद में उठाया
पटना, 26 मई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल, तेजस्वी यादव मंगलवार को दूसरे बच्चे के पिता बने। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिये यह खबर साझा की।
तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’’ उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की। तेजस्वी और राजश्री यादव का यह दूसरा बच्चा है। मार्च, 2023 में उन्हें कन्या रत्न की प्राप्ति हुई थी।
Good Morning! The wait is finally over!
So grateful, blessed and pleased to announce the arrival of our little boy. Jai Hanuman! pic.twitter.com/iPHkgAkZ2g
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2025
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी कोलकाता पहुंचे और हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे अस्पताल निकल गए। बाद में, राजद प्रमुख ने पोते को अपनी गोद में लिये हुए तस्वीरें भी साझा कीं और एक्स पर लिखा, ‘हमारे परिवार में पोते का स्वागत है।’
Proudly welcoming little grandson in our family! pic.twitter.com/uuX2esDWVq
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 27, 2025
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अस्पताल में तेजस्वी से मिलीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के अस्पताल में पहुंची और तेजस्वी यादव से मिलीं। तेजस्वी से मिलने के बाद अस्पताल के बाहर बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘खुशखबरी…लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बेहद खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशियों की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं।’’
बहन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी को दी बधाई
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई को सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘आज हमारे परिवार के घर-आंगन में नए सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं.. प्रिय भाभी राजश्री तथा भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार व समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूं ही खुशियां आती रहें और पापा-मां का आंगन किलकारियों से सराबोर रहे… पापा-मां को विशेष बधाई।’
तेज प्रताप ने भी ‘बड़े पापा’ बनने पर खुशी जाहिर की
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी ‘बड़े पापा’ बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।’ गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को तेज प्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ को लेकर छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और अपने बड़े बेटे के साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिए थे।
