1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक विकास पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम : अमित शाह
स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक विकास पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम : अमित शाह

स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक विकास पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम : अमित शाह

0
Social Share

नागपुर, 26 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां ‘नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट’ में ‘स्वस्ति निवास’ के भूमिपूजन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है।

पिछले 15 वर्षों में देश में कई अच्छे कैंसर संस्थान खुले

अमित शाह ने कहा, ‘कुछ वर्ष पहले तक कैंसर को एक असाध्य रोग माना जाता था। लेकिन, पिछले 15 वर्षों में देश में कई अच्छे कैंसर संस्थान खुले, जिससे कैंसर का इलाज सुलभ बनाने में मदद मिली।‘ उन्होंने नागपुर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान से मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें यहां सर्वोत्तम उपचार मिलेगा।’

पीएम मोदी ने 60% गरीब आबादी के लिए 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देश में स्वास्थ्य परिदृश्य में काफी बदलाव किया है। 40 वर्ष पहले यदि कोई गरीब व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रस्त होता था तो वह इलाज के लिए नहीं जाना चाहता था, क्योंकि इलाज महंगा होता था। लेकिन पीएम मोदी ने 60 प्रतिशत गरीब आबादी के लिए पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया है और राज्य सरकार की सहायता से 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त है, जिससे 60 प्रतिशत गरीब आबादी को मजबूती मिली है।’

2014 तक देश में 7 एम्स थे, पिछले 11 वर्षों में 23 एम्स स्वीकृत

गृह मंत्री ने कहा कि 2014 तक देश में सात एम्स थे जबकि पिछले 11 वर्षों में 23 एम्स स्वीकृत हो गए हैं। इसके अलावा, 2014 तक देशभर में 387 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 780 हो गई है। इसी प्रकार, एमबीबीएस सीटों की संख्या जो 2014 तक 51,000 थी, अब बढ़कर एक लाख 18 हजार हो गई है जबकि पीजी सीटें 31,000 से बढ़कर 74,000 हो गई हैं।

तत्कालीन कांग्रेस सरकार का स्वास्थ्य बजट सिर्फ 37,000 करोड़ रुपये था

अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ये कांग्रेस के लोग कुछ भी कहते हैं, यह उनकी संस्कृति है। और जब मैं कुछ कहता हूं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है। लेकिन, मैं उन्हें फिर से बताना चाहता हूं कि 2013-14 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार का स्वास्थ्य बजट 37,000 करोड़ रुपये था, लेकिन 2025-26 में पीएम मोदी ने संसद में एक लाख, 35 हजार करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बजट पारित किया। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य बजट में एक लाख करोड़ रुपए का खर्च बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास तत्कालीन कांग्रेस सरकार से कहीं अधिक है।’

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “2023 में जब राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन हुआ था, तब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना था। लेकिन कुछ कारणों से वे तब नहीं आ सके। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वह अगली बार कार्यक्रम में जरूर आएंगे और आज वह ‘स्वस्ति निवास’ के भूमिपूजन के लिए आए हैं।”

उन्होंने कहा, ‘कैंसर का इलाज लंबी अवधि तक चलता है, ऐसे में मरीजों के परिजनों को बड़े शहरों में ठहरने में काफी दिक्कतें होती हैं। मैं पहले कई बार राष्ट्रीय कैंसर संस्थान आया हूं और हर बार मैंने कई परिजनों को लॉन पर सोते हुए देखा है, तब बहुत दुख होता था। कैंसर पीड़ितों के परिजनों को इलाज की अवधि में अस्पताल के पास ही ठहरने की सुविधा मिल सके, इसके लिए यह ‘स्वस्ति निवास’ बनाया जा रहा है। भविष्य में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को एक राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में भी विकसित किया जाएगा।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code