1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : GT के बाद RCB को भी झटका, SRH के हाथों 42 रनों की हार से तीसरे स्थान पर फिसला
आईपीएल-18 : GT के बाद RCB को भी झटका, SRH के हाथों 42 रनों की हार से तीसरे स्थान पर फिसला

आईपीएल-18 : GT के बाद RCB को भी झटका, SRH के हाथों 42 रनों की हार से तीसरे स्थान पर फिसला

0
Social Share

लखनऊ,  23 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित कर चुकी शीर्ष दो टीमों को लगातार दूसरे दिन ऐसी टीमों से झटका सहना पड़ा, जो पहले ही खिताबी रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस क्रम में अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) 24 घंटे पूर्व जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के हाथों पस्त हुआ था तो शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 42 रनों की हार झेलने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर गिर गया।

ईशान किशन की तूफानी पारी सनराइजर्स के काम आई

वैसे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के असल हीरो ईशान किशन रहे, जिनकी नाबाद 94 रनों (48 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) की तूफानी पारी से एलएसजी ने छह विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फिल साल्ट व विराट का शुरुआती प्रत्याक्रमण निरर्थक

जवाब में ओपनरद्वय फिल साल्ट (62 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व विराट कोहली (43 रन, 25 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के शुरुआती प्रत्याक्रमण के बाद विपक्षी कप्तान पैट कमिंस (3-28) व उनके साथी गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि बेंगलुरु टीम 19.5 ओवरों में 189 रनों पर सीमित हो गई।

आरसीबी की अब शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके एसआरएच की यह 13 मैचों में पांचवीं जीत थी और वह 11 अंकों के साथ अब भी आठवें स्थान पर है जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में आठ जीत और चौथी हार के बाद 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है। उसे पीछे छोड़ पंजाब किंग्स (12 मैचों में 17 अंक) बेहतर नेट रन रेट लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और अब आरसीबी के लिए तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है। उसका 14वां व अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 27 मई को एलएसजी से खेला जाना है।

साल्ट व विराट के बीच 42 गेंदों पर 80 रनों की भागीदारी

मुकाबले का जहां तक सवाल है तो कठिन लक्ष्य के सामने फिल साल्ट व कोहली ने धांसू शुरुआत की और 42 गेंदों पर ही 80 रन जोड़ दिए। लेकिन मौजूदा सत्र के आठवें अर्धशतक से सात रनों की दूरी पर कोहली को हर्ष दुबे ने अपनी फिरकी में फंसा दिया। साल्ट ने मयंक अग्रवाल (11 रन) संग स्कोर 120 तक पहुंचाया तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 11वें ओवर में मयंक को विकेट के पीछे कैच कराया और सत्र का तीसरा पचासा जड़ चुके साल्ट अगले ओवर में कमिंस के पहले शिकार बन गए।

आरसीबी के अंतिम नौ विकेट 69 रनों की वृद्धि पर गिर गए

इसके बाद तो रजत पाटीदार (18 रन, एक चौका) की जगह मैच में टीम की कप्तानी संभाल रहे जितेश शर्मा (24 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) तीसरे सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए क्योंकि अंतिम छह बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके और अंतिम नौ विकेट 69 रनों की वृद्धि पर गिर गए। कमिंस के अलावा ईशान मलिंगा ने 37 पर दो विकेट लिए।

अभिषेक शर्मा व ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर जोड़े 54 रन

इसके पूर्व एसआरएच की पारी में अभिषेक शर्मा (34 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व ट्रेविस हेड (17 रन, 10 गेंद, तीन चौके) ने 24 गेंदों पर ही 54 रनों की तेज साझेदारी कर दी। हालांकि ये दोनों ही इसी स्कोर पर तीन गेंदों के भीतर लुंगी एंगीडी व भुवनेश्वर कुमार के शिकार बन गए।

सत्र के दूसरे शतक से 6 रन दूर रह गए किशन

फिलहाल इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशान किशन  ने मोर्चा संभाला तो सत्र के दूसरे शतक से सिर्फ छह रनों के फासले पर नाबाद रहते हुए पैवेलियन लौटे। उल्लेखनीय है कि गत 23 मार्च को टीम के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 106 रनों की विस्फोटक पारी के बाद लगातार 11 मैचों में किशन एक भी पचासा नहीं जड़ सके थे।

स्कोर कार्ड

किशन ने सत्र का पहला पचासा जड़ने के साथ हेनरिच क्लासेन (24 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व अनिकेत वर्मा (26 रन, नौ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) संग क्रमशः 48 रन (27 गेंद) व 43 रन (17 गेंद) की विद्युतीय साझेदारियां कीं। इसके बाद उन्होंने अन्य बल्लेबाजों संग उपयोगी भागीदारियों से टीम को 231 रनों तक पहुंचा दिया, जो बाद में आरसीबी की पहुंच से दूर रह गया।

शनिवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code