1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए संक्रमित मिले, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए संक्रमित मिले, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए संक्रमित मिले, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। पांच वर्ष दुनियाभर के देशों में जानलेवा साबित हो चुके भयावह संक्रमण कोविड-19 के 23 नए केस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार कोविड-19 मामलों के विवरण की पुष्टि कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज शहर के निवासी हैं या उनका यात्रा इतिहास रहा है।

अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता के लिए तैयारी का निर्देश

इस बीच बढ़ते मामलों को देख दिल्ली सरकार ने आज ही शाम कोविड पर एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई यह एडवाइजरी कई राज्यों में कोविड मामलों की रिपोर्ट के मद्देनजर आई है।

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी सकारात्मक नमूने लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है, ‘अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।’

सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों या चिकित्सा अधीक्षकों या प्रशासकों के लिए जारी सात सूत्री परामर्श :-

  1. बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में अस्पताल की तैयारी हो। उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए आदि जैसे सभी उपकरण चालू हालत में हों।
  2. समर्पित कर्मचारियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकता है।
  3. सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों की रिपोर्टिंग दैनिक आधार पर एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफ़ॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर की जानी चाहिए। पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 मामलों को भी एल फॉर्म के तहत आईएचआईपी पर रिपोर्ट किया जा सकता है।
  4. दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग।
  5. कोविड-19 परीक्षण दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त परीक्षण। 5% ILI मामलों और 100% SARI मामलों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करें। परीक्षण के लिए ICMR दिशानिर्देश संलग्न हैं।
  6. पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी सकारात्मक कोविड-19 नमूनों को लोकनायक अस्पताल में भेजें ताकि नए वेरिएंट का समय पर पता लगाया जा सके, यदि कोई हो और WGS के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या राज्य निगरानी इकाई के साथ साझा की जाए।
  7. अस्पताल परिसर/स्वास्थ्य सुविधाओं में मास्क पहनने सहित श्वसन शिष्टाचार का पालन किया जा रहा है।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code