1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब के कई जिलों में रातभर ड्रोन हमले, फिरोजपुर में तीन झुलसे, गुरदासपुर में हुआ 15 फुट गहरा गड्डा
पंजाब के कई जिलों में रातभर ड्रोन हमले, फिरोजपुर में तीन झुलसे, गुरदासपुर में हुआ 15 फुट गहरा गड्डा

पंजाब के कई जिलों में रातभर ड्रोन हमले, फिरोजपुर में तीन झुलसे, गुरदासपुर में हुआ 15 फुट गहरा गड्डा

0
Social Share

चंडीगढ़ 10 मई। भारतीय सेना द्वारा शुरू किये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, दसूहा, होशियारपुर, जालंधर और फिरोजपुर जिलों में कल रात ड्रोन हमले किये जो शनिवार सुबह तक जारी हैं। पंजाब के सीमावर्ती गुरदासपुर जिले के राजू वेला छिछरा गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा धमाका हुआ। गांव के खाली खेत में बम जैसी चीज गिरने से करीब 40 फुट लंबा 15 फुट गहरा गड्डा हो गया।

गांव के लोग इस धमाके की आवाज के बाद सहम गये हैं। तीन से चार किलोमीटर क्षेत्र में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं। छिछरा गांव में रात को चार धमाकों की आवाजें सुनी गयीं। सरपंच सुखदेव सिंह के मुताबिक गांव के खेतों में बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं। गड्डे के आसपास बम जैसी चीज बिखरी मिली है। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया है।

शनिवार तड़के जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव, करतारपुर के मंड मौड़ गांव में ड्रोन विस्फोट की खबरें मिली हैं। जालंधर के कंगनीवाल गांव के एक घर से ड्रोन के अवशेष बरामद किये गये और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जालंधर के पास आसमान में 10 से 15 धमाके सुनाई दिये। यहां अभी तक धमाके सुनाई दे रहे हैं।

जालंधर के जिला उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन देखे जाने के बाद अधिकारियों ने अस्थायी ब्लैकआउट लागू कर दिया। डॉ अग्रवाल ने कहा, “ हमने कुछ समय के लिये ब्लैकआउट लागू कर दिया है, क्योंकि जालंधर में कुछ ड्रोन देखे जाने की खबर है। सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। ”

पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार रात संदिग्ध ड्रोन हमले में तीन लोग घायल हो गये। फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के मुताबिक फिरोजपुर के गांव वेमेंके में पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन दागे गये, जिन्हें सेना ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक घर में विद्युत प्रकाश कर दिया गया, जिसके तुरंत बाद उस घर पर एक ड्रोन गिरने से घर में मौजूद तीन लोग झुलस गये। इनके नाम लखविंदर सिंह, उसका बेटा मोनू और उसकी पत्नी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

पठानकोट के ऊपर भी संदिग्ध ड्रोन देखे गये और सुरक्षा बल उन्हें निष्क्रिय करने का प्रयास करते रहे। ये घटनायें भारत द्वारा अपने हवाई क्षेत्र में कई पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने के एक दिन बाद हुई हैं। पठानकोट एयरबेस से लगातार धमाकों की आवाज आ रही हैं। अब तक 20 से ज्यादा धमाके पठानकोट एयरबेस और आसपास के क्षेत्र से सुने जा चुके हैं।

अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट है, जिला आयुक्त ने चिंता न करने की अपील करते हुये बताया है कि अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट जारी है, इसलिये सायरन बजाये गये। जिला आयुक्त ने सभी से कहा है कि वे घबरायें नहीं और अपनी लाइटें बंद रखें तथा अगली सूचना तक स्वैच्छिक ब्लैकआउट बनाये रखें।

शुक्रवार रात को विस्फोटों तथा संदिग्ध ड्रोन हमले की खबरों के बीच पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया। बरनाला, पटियाला, मलेरकोटला तथा लुधियाना के कुछ हिस्सों में रात करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। संगरूर में लंबे समय तक बिजली गुल रही, शुरुआत में रात 9:30 बजे से रात 1:00 बजे तक तथा उसके बाद कम से कम सुबह 5:00 बजे तक बिजली गुल रही। मलेरकोटला में रात 1.15 बजे से तथा फरीदकोट में रात 1.30 बजे से बिजली आपूर्ति बंद रही।

जालंधर रेलवे स्टेशन के पास ऋषि नगर से होते हुए निकले ड्रोन की लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड की। जालंधर में आज रात धमाका हुआ। भारतीय एजेंसियों ने कई ड्रोन को मार गिराये, लेकिन कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन से हमला कर दिया है। चंडीगढ़ में भी देर रात 01:22 बजे सायरन बजने लगा। सायरन लगातार बज रहा है। चंडीगढ़ में फाइटर प्लेन निगरानी कर रहे हैं। देर रात में आकाश में फाइटर जेट की गूंज सुनाई दी।

अमृतसर में तीन से चार ड्रोन आने की सूचना है, जिनके निशाने पर अजनाला रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन और अमृतसर कैंट एरिया था। इन ड्रोन को भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया। लगभग 15 से 20 धमाके हवा में हुये हैं। गुरदासपुर के करतार पुर कॉरिडोर और फाजिल्का में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। फाजिल्का के सरहदी गांवों में आसमान में आवाज सुनाई दी। तरनतारन जिले के कस्बा हरिके में चार से छह मिसाइल हमले हुये हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code