1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता पूरा, पीएम मोदी बोले – यह ऐतिहासिक उपलब्धि
भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता पूरा, पीएम मोदी बोले – यह ऐतिहासिक उपलब्धि

भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता पूरा, पीएम मोदी बोले – यह ऐतिहासिक उपलब्धि

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच एक बड़ा आर्थिक समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने इसे ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत कर प्रसन्नता हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, भारत और यूके ने एक महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ दोहरी कराधान से बचाव संधि को सफलतापूर्वक पूरा किया है।’

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौते व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री स्टार्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया। दोनों नेताओं ने इस बात को दोहराया कि भारत और यूके के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध इस साझेदारी का प्रमुख आधार हैं।

दोनों देशों के बीच एफटीए की घोषणा दोहरी कराधान से बचाव संधि (Double Taxation Avoidance Convention) के साथ की गई, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगी। यह व्यापक एफटीए वस्त्र और सेवाओं के व्यापार को कवर करता है और इसके जरिए द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि, रोजगार के नए अवसर, जीवन स्तर में सुधार और वैश्विक सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है। यह समझौता भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) को और मजबूती देगा, जो दोनों देशों के बीच विश्वास, समान हित और साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code