1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में भारी बारिश: नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, रेड अलर्ट जारी
दिल्ली में भारी बारिश: नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में भारी बारिश: नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, रेड अलर्ट जारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 मई। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पति को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मकान ढहने की सूचना मिली। सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेज हवाओं के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मकान ढह गया।

उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे दब गए। अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।’’

घटना में ज्योति, आर्यन (सात), ऋषभ (पांच), प्रियांश (सात माह) की मौत हो गई। अजय (30) को सीने और कलाई में मामूली चोटें आईं हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’

सीएम रेखा गुप्ता ने बारिश के बाद सड़कों का किया निरीक्षण

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को भारी बारिश के बाद मजनू का टीला इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को मानसून के आगामी मौसम में जलभराव को रोकने के लिए गड्ढों को भरने एवं सीवर की मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘नालियों के जाम होने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव एक समस्या है।’’ उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संवेदनशील स्थानों की तुरंत पहचान करें और नालियों से गाद निकालने एवं सड़कों की मरम्मत या निर्माण करने जैसे आवश्यक कार्य शुरू करें ताकि मानसून के दौरान ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी विधायक जलभराव की समस्या का आकलन करने और उसका समाधान करने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने भी मिंटो ब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण किया और घटनास्थल का एक वीडियो साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया है। मिंटो ब्रिज के सभी चार पंप चालू हैं। फटा हुआ एक पाइप भी मिला है उसकी मरम्मत की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएफसी) सहित विभिन्न नगर निकाय एजेंसी नालों की सफाई का काम कर रही हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code