1. Home
  2. राज्य
  3. राजस्थान : अजमेर के होटल में भीषण आग से एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
राजस्थान : अजमेर के होटल में भीषण आग से एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

राजस्थान : अजमेर के होटल में भीषण आग से एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

0
Social Share

अजमेर, 1 मई। राजस्थान में अजमेर शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित नाज होटल में गुरुवार को पूर्वाह्न भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक मासूम सहित चार लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मां ने आग से बचाने के लिए बच्चे को खिड़की से नीचे फेंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाज होटल में पूर्वाह्न करीब आठ बजे आग लगी। देखते ही देखते आग होटल की 5वीं मंजिल तक पहुंच गई, जिससे लोगों को होटल से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इस दौरान एक मां ने अपने बच्चे को आग से बचाने के लिए होटल की खिड़की से नीचे फेंक दिया। होटल में बड़ी संख्या में यात्री ठहरे हुए थे। कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

अजमेर पुलिस रेंज में डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही तत्काल प्रशासन और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसमें दमकल और नागरिक सुरक्षा से जुड़े हुए जवान भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि होटल से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस प्रयास में रेस्क्यू टीम में शामिल दो-तीन लोगों को धुएं के कारण घबराहट हुई है और उनकी तबीयत बिगड़ी है, जिन्हें जेएलएन अस्पताल भेजा गया है।

रेस्क्यू टीम ने पांचवी मंजिल तक खंगाला होटल

अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु में बताया कि आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने के कारण एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि घायलों का बेहतर उपचार किया जाए। होटल की पांचवी मंजिल तक रेस्क्यू टीम ने चेक कर लिया है, अब होटल में कोई नहीं है।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

इस बीच राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने होटल में लगी आग पर कहा कि कलेक्टर को इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उन सभी लोगों शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी जाए। मृतकों के आश्रितों और घायलों की मानवता के नाते और नियमों के अनुसार मदद की जाए। देवनानी ने कहा कि इस तरह की हादसे की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए इस हादसे की समीक्षा की जाए और उसके अनुसार ही अग्रिम काररवाई की योजना बनाई जाए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code