पश्चिम बंगाल : राज्यपाल सीवी आनंद बोस मालदा पहुंचे, मुर्शिदाबाद से भागकर आए लोगों से करेंगे मुलाकात
कोलकाता, 18 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज अपराह्न मालदा पहुंचे। वह मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों से भागकर अस्थायी शरणार्थी शिविर में शरण लेने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद का दौरा न करने की उनसे अपील की थी।
मालदा पहुंचने पर राज्यपाल ने कहा, ‘मैं यहां शिविरों में रह रहे लोगों की शिकायतें सुनूंगा, उनकी भावनाओं, उनकी जरूरतों को समझूंगा और फिर हम उचित काररवाई करेंगे। पहले मैं शिविर में रह रहे लोगों के अनुभव साझा करूंगा, फिर बाद में टिप्पणी करूंगा।’
वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को दौरान हिंसा
इससे पहले मालदा के लिए रवाना होते समय बोस ने मीडिया से कहा, ‘मैं फील्ड में जा रहा हूं।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद मुर्शिदाबाद सहित कुछ अन्य जिलों में हिंसा की घटनाएं हुईं, जिसके कारण दंगा प्रभावित क्षेत्रों से सैक़ड़ों लोगों ने पलायन कर मालदा में शरण ले रखी है।
तोड़फोड़ और दंगा में कथित संलिप्तता के लिए अब तक 274 लोग गिरफ्तार
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अपनी जान बचाने के लिए कई लोग पड़ोसी जिले मालदा में भाग गए और वहां शरण ले ली। जिले के दंगा प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, जहां से अब तक तोड़फोड़ और दंगा में कथित संलिप्तता के लिए 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
