1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी जीत से शीर्ष पर, CSK का कमजोर प्रदर्शन जारी
आईपीएल-18 : दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी जीत से शीर्ष पर, CSK का कमजोर प्रदर्शन जारी

आईपीएल-18 : दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी जीत से शीर्ष पर, CSK का कमजोर प्रदर्शन जारी

0
Social Share

चेन्नई, 5 अप्रैल। केएल राहुल (77 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद गेंदबाजों की कसावट का फायदा दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मिला, जिसने शनिवार को यहां पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 की अंक तालिका में खुद को शीर्ष पर ला खड़ा किया।

चेपक में दिल्ली कैपिटल्स की 15 वर्षों बाद जीत

दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उसने चेपक में 15 वर्षों बाद चेपक में सफलता हासिल की। इस जीत से डीसी के तीन मैचों में सर्वाधिक छह अंक हो गए हैं। वहीं चार मैचों में तीसरी हार के बाद सीएसके आठवें स्थान पर खिसक गया है।

केएल राहुल के आक्रामक पचासे से 183 तक पहुंची थी दिल्ली

एमए चिदांबरम स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली अक्षर पटेल एंड कम्पनी ने राहुल के बल्ले से निकले सत्र के पहले व आक्रामक अर्धशतक और साथी बल्लेबाजों संग उनकी ठोस भागीदारियों की मदद से छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में घरेलू टीम पांच विकेट पर 158 रनों तक ही पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

दरअसल, मुकेश कुमार (1-36), मिचेल स्टार्क (1-27) व यूपी के युवा लेग स्पिनर विपराज निगम (2-27) ने शीर्ष क्रम के तीन धाकड़ बल्लेबाजों – रचिन रवींद्र (तीन रन), डेवोन कॉनवे (13 रन, 14 गेंद, एक चौका) व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (पांच रन, एक चेौका) को पॉवरप्ले के भीतर निबटाकर सीएसके पर दबाव झोंक दिया (3-41)।

विजय शंकर व धोनी के बीच अटूट 84 रनों की अर्थहीन साझेदारी

हालांकि विजय शंकर (नाबाद 69 रन, 54 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने अपनी ओर से भरसक कोशिश की और 11वें ओवर में 74 पर पांच विकेट गिरने के बाद उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 57 गेंदों पर अटूट 84 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

राहुल की अभिषेक व समीर संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व डीसी की शुरुआत खराब रही, जब खलील अहमद (2-25) ने पांचवीं गेंद पर जैक फ्रेजर-मैकगर्क (0) को चलता कर दिया। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली और अभिषेक पोरल (33 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) संग 36 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी से दबाव भगा दिया।

पोरल के बाद कप्तान अक्षर पटेल (21 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके), समीर रिजवी (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 24 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी राहुल का बखूबी साथ निभाया। इस दौरान राहुल व रिजवी के बीच चौथे विकेट के लिए भी 33 गेंदों पर 56 रनों की दूसरी अर्धशतकीय भागीदारी आई।

रविवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code