1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. जेपी नड्डा ने गिनाईं वक्फ बिल की खूबियां, बोले – ‘हम संविधान से चलते हैं, वो बस किताब ही दिखाते हैं’
जेपी नड्डा ने गिनाईं वक्फ बिल की खूबियां, बोले – ‘हम संविधान से चलते हैं, वो बस किताब ही दिखाते हैं’

जेपी नड्डा ने गिनाईं वक्फ बिल की खूबियां, बोले – ‘हम संविधान से चलते हैं, वो बस किताब ही दिखाते हैं’

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर चर्चा के दौरान न सिर्फ 2013 वक्फ बिल की कमियां और 2025 के वक्फ बिल की खूबियां गिनाईं वरन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना भी साधा।

सदन के नेता जेपी नड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा- ‘मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा। मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा। हमारा प्रयास है कि वक्फ के काम में पारदर्शिता आए।’

विधेयक का मूल उद्देश्य वक्फ की संपत्ति का रखरखाव करना है

उन्होंने कहा, ‘इस विधेयक का मूल उद्देश्य वक्फ की संपत्ति का रखरखाव करना है। इस बिल पर काफी चर्चा हुई है। मैं इस बिल को लेकर कहना चाहता हूं, इसके खिलाफ जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उसका विरोध करता हूं। इस बिल को लेकर 2013 बने जेपीसी में सिर्फ 13 सदस्य थे, अब इस बिल को लेकर बने जेपीसी में 31 सदस्य थे।

कई मुस्लिम देशों में वक्फ की संपत्ति का रखरखाव सरकारें करती हैं

जेपी नड्डा ने कई मुस्लिम देशों का जिक्र करते हुए कहा, ‘वहां पर वक्फ की संपत्ति का रखरखाव सरकारें करती हैं। लेकिन हम तो बस रखरखाव और नियमों से चलने की बात कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग न हो, इस लिए ये बिल लाया गया है।‘

नड्डा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर तंज कसते हुए कहा – ‘विपक्ष के लोग जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं, हमेशा दिखाते रहते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं, इस्तेमाल नहीं करते हैं। संविधान का इस्तेमाल हम करते हैं।’

वोटबैंक की राजनीति से बाहर आकर देशहित की बात करने की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ चले हैं। हमें वोटबैंक की राजनीति से बाहर निकल करके देशहित की बात करने की जरूरत है। मैं जानना चाहता हूं, कि पिछले 70 साल किन लोगों ने उन्हें डरा कर रखा है। आपने 70 साल का परीक्षण करके देख लिया, बांट-बांट कर देख लिया। 2013 में संशोधन के बाद भी आप विपक्ष में बैठ गए हैं। हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमने वक्फ बोर्ड पर हाथ डाल दिया। ये एक तरीके से हमारे को कब्जे में लेने की बात है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code