फ्रांस व अमेरिका की यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी, अब जल्द तय होगा दिल्ली का नया सीएम
नई दिल्ली, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी चार दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार की देर रात स्वदेश लौट आए। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में जहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की। अब पीएम के लौटने के साथ ही दिल्ली के नए सीएम को लेकर कवायद शुरू हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे थे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी की काफी प्रशंसा की और कई मुद्दों पर भारत के रुख को गंभीरता से समझने की कोशिश की।
Here are highlights from an extremely fruitful USA visit…
From energy to education, trade to technology and AI to space…many issues discussed. pic.twitter.com/kJ5EDROrAb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2025
मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने न केवल यह घोषणा की कि उनके प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपित तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है बल्कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से भारत के साथ मिलकर लड़ने की भी बात कही। इससे पहले पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर पहुंचे थे।
🎥 Watch highlights of PM @narendramodi’s successful visit to France & USA. pic.twitter.com/qZtzIFLQha
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 14, 2025
दिल्ली के नए सीएम पर फैसला जल्द
पीएम मोदी के स्वदेश वापस आने के बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। वहीं दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है और नयी सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी।
18-19 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा से वापसी के बाद जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी और शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी।’
