केजरीवाल के 15 करोड़ के ऑफर वाले दावे की जांच करेगी ACB, भाजपा की शिकायत पर LG ने दिए आदेश
नई दिल्ली, 7 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले एक और राजनीतिक तूफा उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के उस दावे की जांच करेगी, जिसमें उन्होंने भाजपा पर उनके मौजूदा विधायकों तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर भी दिया गया है।
भाजपा ने केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख कर शिकायत की थी और उनसे ACB को केजरीवाल और ‘आप’ सांसद संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि एलजी ने एसीबी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया था कि भाजपा उनके मौजूदा विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर दे रही है। उन्होंने कहा, ”कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?”
उन्होंने आगे कहा, ‘जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।’
भाजपा ने एलजी को लिखा शिकायती पत्र
वहीं भाजपा ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर शिकायत की थी अरविंद इस तरह की झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाकर दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें समन भेजे जाने की मांग भी की थी। साथ ही उनके सात विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिए जाने वाले दावे की जांच करने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली एलजी के प्रमुख सचिव ने मामले पर एसीबी जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
वे ड्रामा करना चाहते हैं, हम काररवाई चाहते हैं – संजय सिंह
उधर मामले की एसीबी जांच को लेकर संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे ड्रामा करना चाहते हैं। हम शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, हम काररवाई चाहते हैं। एसीबी को काररवाई करनी चाहिए। मैं शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी कार्यालय जा रहा हूं।’
