1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. जसप्रीत बुमराह बने वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान, यशस्वी को भी cricket.com.au की टीम में जगह
जसप्रीत बुमराह बने वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान, यशस्वी को भी cricket.com.au की टीम में जगह

जसप्रीत बुमराह बने वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान, यशस्वी को भी cricket.com.au की टीम में जगह

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज भारतीय सुपरफास्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बड़े सम्मान के रूप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकृत लाइव एप  cricket.com.au की ओर से गठित ‘2024 की टेस्ट इलेवन’ का कप्तान चुना गया है। इस टीम में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी जगह पाने में सफल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अब तक दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले बुमराह ने पर्थ टेस्ट के दौरान बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली जीत हासिल की, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों में से पहला था। वाका ग्राउंड पर खेले गए उस टेस्ट मैच में बुमराह ने अग्रिम रहकर टीम की अगुआई की और आठ विकेट लेकर मुकाबले का नक्शा ही बदल दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदकर एक प्रसिद्ध जीत हासिल की, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी।

cricket.com.au की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है। 2024 में जायसवाल ने 15 मैचों में 54.74 के औसत से 1,478 रन बनाए, जिनमें 29 पारियों में तीन शतक (दो दोहरे शतक) और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रहा।

इसी प्रकार टीम में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी – बेन डकेट, जो रूट और हैरी ब्रूक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के एलेक्स कैरी जो विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और हेजलवुड तेज गेंदबाज के रूप में टीम लिए गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र और गेंदबाज मैट हेनरी भी टीम के हिस्सा हैं। इनके अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी कामिंदू मेंडिस और दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज भी टीम में हैं।

cricket.com.au की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम

यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदू मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया, विकेट कीपर), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत, कप्तान), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code