कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : ईश्वर देव मिश्र एकादश फाइनल में, विद्या भास्कर एकादश से होगी खिताबी मुलाकात
वाराणसी, 26 दिसम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ इरफान (नाबाद 34 रन, 34 गेंद, तीन चौके) व जमील अहमद (नाबाद 19 रन, 15 गेंद, दो चौके) की नाजुक वक्त पर खेली गईं जिम्मेदाराना पारियों से गत उपजेता ईश्वर देव मिश्र एकादश ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 55 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया और आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत सिगरा स्थित डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गर्दे एकादश 19 ओवरों में 87 रनों पर ही सीमित हो गई। जवाब में ईश्वर देव एकादश ने 10.5 ओवरों में पांच विकेट पर 88 रन बना लिए। शुक्रवार को ईश्वर देव एकादश की विद्या भास्कर एकादश से खिताबी टक्कर होगी।
कम स्कोर वाले मैच में गर्दे एकादश के गेंदबाजों ने तनिक रोमांच जगाया
कमजोर लक्ष्य के सामने ईश्वर देव एकादश को शुरुआती झटके लगे। इस क्रम में विपक्षी कप्तान संतोष सिंह (2-18) ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए और अन्य गेंदबाजों के सामने छठे ओवर में 38 रनों के भीतर पांच विकेट गिर गए तो एकबारगी लगा कि कहीं गत चैम्पियन पराड़कर एकादश की भांति गत उपजेता टीम भी उलटफेर की शिकार न हो जाए।
38 पर आधी टीम लौटने के बाद इरफान व जमील ने जोड़े अटूट 50 रन
लेकिन इरफान व जमील ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन 30 गेंदों पर अटूट 50 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित कर दी। संतोष सिंह के अलावा आशीष, अभिषेक और रबीश ने आपस में तीन विकेट बांटे।
इसके पूर्व गर्दे एकादश के लिए पवन चक्रवाल ने 30 रन (28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व दीपक राय ने 11 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। अतिरिक्त रनों का योगदान 19 रनों का रहा। ईश्वर देव एकादश की तरफ से रवि सिंह, अमित मिश्र ने दो-दो व इरफान व कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट लिया।
मैच से पहले ड्रीमलैंड होल्डिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन दीपक बहल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। हेमंत राय व धौनी सैनी ने मैच में अम्पायरिंग की जबकि विपिन सर्राफ स्कोरर रहे। विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच फाइनल मैच शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे से खेला जाएगा।