भारतीय महिलाओं की एक और बड़ी जीत में हरलीन देओल का पहला शतक, वेस्टइंडीज ने एक दिनी सीरीज भी गंवाई
वडोदरा, 24 दिसम्बर। मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिलाओं का समग्र पराक्रम नवी मुंबई के बाद यहां वडोदरा में भी जारी है। इस क्रम में मध्यक्रम बल्लेबाज हरलीन देओल ने मंगलवार को जहां करिअर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (115 रन, 103 गेंद, 16 चौके) जड़ा वहीं जबर्दस्त फॉर्म में चल रहीं ओपनर स्मृति मंधाना सहित तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। नतीजा यह हुआ कि भारत ने दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 115 रनों की एक और बड़ी जीत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
मेजबान दल ने एक दिनी में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की
कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरलीन, स्मृति (53 रन, 47 गेंद, दो छक्के, सात चौके), प्रतिका रावल (76 रन, 86 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व जेमिमा रॉड्रिग्स (52 रन, 36 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के आकर्षक प्रहारों से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 358 रन बनाए और एक दिनी में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।
𝗧𝗲𝗮𝗺 𝗘𝗳𝗳𝗼𝗿𝘁! 🤝#TeamIndia registered their joint-highest score in ODIs (in women's cricket) 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6DU75sGO2g
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
कैरेबियाई कप्तान हेली मैथ्यूज का शतकीय प्रयास निरर्थक
जवाबी काररवाई में विपक्षी कप्तान हेली मैथ्यूज का एकल शतकीय प्रयास (106 रन, 109 गेंद, 13 चौके) नाकाफी साबित हुआ और लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ प्रिया मिश्रा (3-49) व उनकी साथी गेंदबाजों के सामने पूरी कैरेबियाई टीम 46.2 ओवरों में 243 रनों पर सीमित हो गई।
भारत ने दो दिन पूर्व दर्ज की थी अपने दूसरी सबसे बड़ी जीत
उल्लेखनीय है कि भारत ने दो दिन पूर्व इसी मैदान पर पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया था, जो उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। एक दिनी में भारत की सबसे बड़ी जीत 15 मई, 2017 को आई थी, जब उसने पोचेफ्सट्रूम में आयरलैंड को 249 रनों से हराया था। चतुष्कोणीय सीरीज के उस मैच में भारत ने दीप्ति शर्मा की जबर्दस्त शतकीय पारी (188 रन) की मदद से दो विकेट पर ही 358 रनों का अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया था, जिसकी उसने आज बराबरी की।
Comprehensive Victory ✅#TeamIndia complete a 115 runs win over the West Indies Women in the second #INDvWI ODI and take an unassailable 2-0 lead in the series 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/u2CL80qolK@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Af5oRXQC4n
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिनी में सर्वोच्च स्कोर
दिलचस्प यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर भी थी। वहीं मैच में कुल 601 रन बने, जो भारत व विंडीज की महिला टीमों के बीच किसी एक दिनी मैच में सर्वोच्च कुल योग था।
मैथ्यूज व शेमीन कैम्बेल के बीच 112 रनों की साझेदारी
भारी भरकम स्कोर के सामने कैरेबियाई पारी की शुरुआत करने वालीं मैथ्यूज ने भले ही एक छोर थामे रखा था, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरने लगे। 17वें ओवर में विंडीज टीम चार विकेट पर सिर्फ 69 रन बना सकी थी। खैर, मैथ्यूज ने शेमीन कैम्पबेल (38 रन, 48 गेंद, पांच चौके) के साथ 102 गेंदों पर 112 रनों की भागीदारी से दल को संघर्ष में बनाए रखा।
अंततः 39वें ओवर में 199 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में मैथ्यूज की पारी खत्म हुई, जिन्हें प्रतिका रावल (2-37) ने रॉड्रिग्ज से कैच कराया। जैदा जैम्स (25 रन, 39 गेंद, तीन चौके) व एफी फ्लेचर (22 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ने मेहमान टीम को 250 के करीब तक पहुंचा, लेकिन लक्ष्य तब भी काफी दूर था। प्रिया मिश्रा व प्रतिका के अलावा दीप्ति शर्मा व टिटास साधु ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह ठाकुर को एक सफलता मिली।
2⃣9⃣th ODI half-century for Smriti Mandhana! 👌 👌
Her 6⃣th successive fifty-plus score in international cricket 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fOWwG3lp5t
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
स्मृति व प्रतिका ने पहले विकेट पर जोड़े 110 रन
इसके पूर्व भारतीय पारी में लगातार छठी बार 50 प्लस का स्कोर करने वालीं स्मृति व करिअर का दूसरा मैच खेल रहीं प्रतिका ने पिछले मैच की ही भांति पहले विकेट के लिए 99 गेंदों पर 110 रनों की साझेदारी कर दी। 17वें ओवर में मंधाना के रन आउट होने के बाद प्रतिका व चंडीगढ़ की 26 वर्षीया बल्लेबाज हरलीन के बीच 62 रनों की भागीदारी आ गई।
Maiden FIFTY in international cricket 👏 👏
Well played, Pratika Rawal 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/m8DTaB8nJm
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
हरलीन व जेमिमा के बीच चौथे विकेट पर 116 रनों की तेज भागीदारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर (22 रन, 18 गेंद, दो चौके) ने हरलीन संग स्कोर 215 तक पहुंचाया तो हरलीन व जेमिमा के बीच चौथे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 116 रनों की तेज भागीदारी कर दी। ऋचा घोष (नाबाद 13 रन, दो चौके) व दीप्ति शर्मा (नाबाद चार रन) टीम को उससे सर्वोच्च स्कोर की बराबरी तक पहुंचाने में कामयाब रहीं।
For a determined and impressive 💯, Harleen Deol is the Player of the Match 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imharleenDeol pic.twitter.com/3ohTRQDB6U
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
27 दिसम्बर को खेला जाएगा अंतिम एक दिनी
गौरतलब है कि भारतीय महिलाओं ने नवी मुंबई में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। अब यहां एक दिनी सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। 27 दिसम्बर को यहीं तीसरे व अंतिम मैच से औपचारिकता पूरी की जाएगी।