ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित : भारत-पाकिस्तान की 23 फरवरी को दुबई में होगी मुलाकात
दुबई, 24 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान की मेजबानी में अगले वर्ष प्रस्तावित ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी। हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में खेलेगा और चिर प्रतिद्वंद्वी व गत चैम्पियन पाकिस्तान से उसका हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा।
The ICC Champions Trophy 2025 fixtures are out 🙌#TeamIndia 🇮🇳 set to play their matches in the UAE 💪
We begin our campaign with a clash against Bangladesh on 20th February, 2025 👍 pic.twitter.com/Lg46S3Ykwm
— BCCI (@BCCI) December 24, 2024
19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा टूर्नामेंट का आयोजन
आईसीसी की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। यही वजह थी कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया गया।
View this post on Instagram
वनडे प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी
वनडे प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आखिरी बार वर्ष 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी हुई थी, तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
भारत का ग्रुप ए में पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा
भारत व पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में न्यूजीलैंड व बांग्लादेश को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान व इंग्लैंड को जगह दी गई है। भारत के अन्य मैचों की बात करें तो वह अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया दो मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो उसका मुकाबला चार मार्च को होगा। सेमीफाइनल व फाइनल के लिए एक-एक दिन अतिरिक्त रखा गया है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि हाइब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में लंबी खींचतान देखने को मिली थी और एक समय तो पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बायकॉट का संकेत भी दिया था। हालांकि, आईसीसी के दखल के बाद पाकिस्तान ने नरमी दिखाई और फिर शर्त के साथ हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया। आईसीसी के तय फॉर्मूले के तहत वर्ष 2027 तक भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगी।