घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 81000 के नीचे फिसला, निफ्टी में 332 अंक की गिरावट
मुंबई, 17 दिसम्बर। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की अहम बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन चौतरफा बिकवाली दिखी। इस क्रम में भारी मुनाफावसूली के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स करीब 1,064 अंक टूटकर जहां 81,000 के नीचे आ गया वहीं निफ्टी 332 अंकों की गिरावट के साथ 24,350 के नीचे चला गया।
विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियों के चलते विदेशी निवेशकों ने भी ट्रेडिंग कम कर दी है, जिससे बाजार दबाव में रहा।
सेंसेक्स 80,684.45 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,064.12 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,136.37 अंक तक लुढ़क गया था। बीएसई के सभी 30 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे।
निफ्टी 24,336 अंक पर बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 332.25 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबंद्ध 50 कम्पनियों में सिर्फ एक का शेयर चढ़कर बंद हुआ।
निवेशकों के 4.98 लाख करोड़ रुपये डूबे
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 455.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन 460.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.98 लाख रुपये घटा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.98 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के सभी 30 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे
सेंसेक्स से संबंद्ध सभी 30 कम्पनियों के शेयर नुकसान में रहे। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।
एफआईआई ने सोमवार को 278.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 278.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल रहा।