ब्रिस्बेन टेस्ट : हेड व स्मिथ के शतकीय प्रहारों से ऑस्ट्रेलिया 400 के पार, बुमराह ने किए 5 शिकार
ब्रिस्बेन, 15 दिसम्बर। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड (152 रन, 160 गेंद, 18 चौके) और फॉम में वापसी करने वाले दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101 रन, 190 गेंद, 12 चौके) की शतकीय प्रहारों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए द्विशतीय भागीदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार को दूसरे दिन स्कोर सात विकेट पर 405 रनों तक पहुंचाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
Stumps on Day 2 in Brisbane!
Australia reach 405/7 in the 1st innings.
Jasprit Bumrah the pick of the bowlers for #TeamIndia so far with bowling figures of 5/72 👏👏
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/500JiP8nsQ
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
हेड व स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 303 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी
देखा जाए तो बारिश से बाधित पहले दिन के स्कोर 0-28 से आगे बढ़े ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला सत्र अपेक्षाकृत संघर्षपूर्ण रहा, जब उसने 76 रनों की वृद्धि पर तीन विकेट गंवाए। लेकिन उसके बाद अंतिम दो सत्र विशुद्ध रूप से कंगारू बल्लेबाजों के नाम रहे। इनमें 31 ओवरों के अंतिम सत्र में तो मेजबानों ने 171 रन जोड़ दिए। दूसरे व तीसरे सत्र की वह अवधि अद्भुत रही, जिनमें ट्रैविस हेड व स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 303 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी कर दी।
इन दोनों के बाद एलेक्स कैरी (नाबाद 45 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने मोर्चा संभाला और इसका ही परिणाम था कि दिन के खात्मे पर ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेल के सारे सूत्र अपने हाथ में ले लिए थे। स्टंप्स के समय कैरी के साथ मिचेल स्टार्क (नाबाद सात रन) क्रीज पर थे। चूंकि तीसरे दिन का मुकाबाला बारिश से प्रभावित होने का पूर्वानुमान है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तेजी से कुछ और रन जुटा कर पारी घोषित करना चाहेगा। पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
Jasprit Bumrah gets Travis Head to bring up his fifth wicket! #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/2QGUazarZP
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
बुमराह ने सीरीज में दूसरी बार पारी में 5 विकेट निकाले
टीम इंडिया की बात करें तो सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह (5-72) ने बेशक शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कड़ी मेहनत की और सीरीज में दूसरी बार पारी में पांच शिकार किए। उनके अलावा नीतीश रेड्डी और मो. सिराज ने भी एक-एक विकेट लिया, लेकिन आकाश दीप उतने किस्मत वाले नहीं रहे। इस युवा खिलाड़ी ने गेंद से उछाल प्राप्त की और हेड व स्मिथ को लंबे समय तक परेशान किया, लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए।
From three consecutive golden ducks at the Gabba to 152 today 😮💨
What a knock from Travis Head!#AUSvIND pic.twitter.com/GkUO7YSduD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
जहां तक ट्रैविस हेड का सवाल है तो भारत के खिलाफ इस 30 वर्षीय एडिलेडवासी ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार दूसरा व कुल नौवां टेस्ट शतक जड़ा। हालांकि ब्रिस्बेन में वह पिछले तीन अवसरों पर पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन एडिलेड के बाद उन्होंने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों पर अपना वर्चस्व दिखाया। वहीं पिछले दिनों बल्ले से संघर्ष करते दिखे स्मिथ ने दो हाफ की पारी खेली। पहले तो उन्हें रन बनाने में दिक्कत हुई, लेकिन बाद में उन्होंने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भारतीय गेंदबाजों का मनोबल गिराया।