दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम की अपील – पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से बात करनी चाहिए
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मुसलमानों से बात करने की भावुक अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी कुर्सी का सही उपयोग करना चाहिए और मुसलमानों का दिल जीतना चाहिए।
मुसलमानों का दिल जीतें और उन उपद्रवियों को रोकें, जो देश का माहौल खराब कर रहे
इमाम बुखारी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी कहा, “आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उस कुर्सी का न्याय करें। मुसलमानों का दिल जीतें और उन उपद्रवियों को रोकें जो देश का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।”
आज 1947 से भी बदतर हो गई है देश की स्थिति
मौलाना बुखारी ने कहा कि आज स्थिति 1947 से भी बदतर हो गई है और यह स्थिति देश के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा करती है। बुखारी ने जब ये कहा कि देश किस दिशा में जाएगा यह कोई नहीं जानता, उस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे।
तनाव सुलझाने के लिए 3 हिन्दू और 3 मुसलमानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करें
बुखारी ने प्रधानमंत्री मोदी से तुरंत कदम उठाने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि इस तनाव को सुलझाने के लिए तीन हिन्दू और तीन मुसलमानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा, “देश के माहौल को सुधारने के लिए इस बातचीत की बेहद आवश्यकता है।” यह अपील विशेष रूप से उस हिंसा के बाद आई है, जो 24 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी।