एडिलेड दिवा-रात्रि टेस्ट : स्टार्क की करिअर बेस्ट गेंदबाजी, टीम इंडिया पहले ही दिन 180 रनों पर सीमित
एडिलेड, 6 दिसम्बर। अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (6-48) के सामने टीम इंडिया शुक्रवार को यहां प्रारंभ दिवा-रात्रि द्वितीय टेस्ट के पहले ही दिन दो सत्रों के भीतर 180 रनों पर सीमित हो गई। दिन का खेल समाप्त हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम एक विकेट पर 86 रन बनाकर मजबूत पलड़े के साथ एडिलेड ओवल से बाहर निकली।
ऑस्ट्रेलिया ने 1-86 पर दिन का समापन किया
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस टेस्ट में मेजबान टीम अब भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है जबकि पहली पारी में उसके नौ विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया, जिन्हें जसप्रीत बुमराह (1-13) ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। खेल समाप्ति के समय सलामी बल्लेबाज नैथन मैकस्वीनी (नाबाद 38 रन, 97 गेंद, छह चौके) व मार्नस लाबुशेन (नाबाद 20 रन, 67 गेंद, तीन चौके) दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर चुके थे।
That’s Stumps on Day 1
Australia trail by 94 runs
Live ▶️ https://t.co/upjirQBOtn#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/dxIG23Ap25
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
रेड्डी, राहुल व गिल ही 30 रनों के ऊपर जा सके
पर्थ टेस्ट में बड़ी जीत के सहारे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त के साथ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारतीयों की बात करें तो यह नीतीश कुमार रेड्डी (42 रन, 54 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की आक्रामक पारी थी, जो उन्हे 44.1 ओवरों में 180 तक पहुंचा सकी। अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले रेड्डी को ऋषभ पंत (21 रन, 35 गेंद, दो चौके) व रविचंद्रन अश्विन (22 रन, 22 गेंद, तीन चौके) से भी सहारा मिला।
राहुल व गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े
हालांकि स्टार्क के सामने भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पारी की पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की जगह पारी शुरू करने वाले लोकेश राहुल (37 रन, 64 गेंद, छह चौके) और शुभमन गिल (31 रन, 51 गेंद, पांच चौके) रेड्डी के अलावा अन्य दो बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 30 रनों का आंकड़ा पार किया। राहुल व गिल ने दूसरे विकेट पर 69 रन जोड़े, जो अंततः पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
वहीं शीर्षक्रम के बजाय मध्यक्रम में जोर आजमाने उतरे रोहित शर्मा (3) असफल रहे तो पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में करिअर का 30वां टेस्ट शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी सिर्फ सात रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में स्टार्क ने गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस (2-41) और स्कॉट बोलैंड (2-54) का भी अच्छा साथ मिला।