प्रधानमंत्री एकादश व टीम इंडिया के बीच दिवा-रात्रि अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से धुला
कैनबरा, 30 नवम्बर। भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच दो दिवसीय दिवा-रात्रि अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल शनिवार को यहां भारी बारिश के कारण धुल गया। इसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में छह दिसम्बर से प्रस्तावित दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास का महत्वपूर्ण मौका चूक गए।
Update: PM’s XI v India – Manuka Oval
Play has been abandoned for Day 1 and will resume tomorrow (Sunday) at 9:10 am IST. Coin toss will be at 8:40 am IST.
Teams have agreed to play 50 overs per side.#TeamIndia pic.twitter.com/qb56K8dtX0
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
मौसम अनुकूल रहा तो रविवार को होगा 50 ओवरों का मैच
दिलचस्प यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मानुका ओवल में मौजूद रहे। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से बात भी की। अब यदि मौसम अनुकूल रहा तो मानुका ओवल में दोनों टीम रविवार को 50 ओवरों का मैच खेलने पर सहमत हो गई हैं। एडिलेड टेस्ट भी दिवा-रात्रि प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाना है।
रोहित की बात करें तो वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट के दौरान टीम से नहीं जुड़ पाए थे। हालांकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास किया है, लेकिन अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने मैच अभ्यास का अलग महत्व होता है। विशेषकर तब जबकि भारत ने अपना अंतिम दिवारात्रि टेस्ट मैच मार्च, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था।
वहीं गिल भी अंगुली में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है। रोहित और गिल को देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद है। ये दोनों बल्लेबाज अब रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद करेंगे ताकि उन्हें गुलाबी गेंद से मैच अभ्यास का कुछ मौका मिल सके।
भारत ने गुलाबी गेंद से अब तक चार टेस्ट खेले हैं
भारत ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश (2019, कोलकाता) पर जीत के बाद भारत 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद हालांकि उसने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (2021, अहमदाबाद) और श्रीलंका (2022, बेंगलुरु) के खिलाफ जीत दर्ज की थी।